Kajol Birthday: 46 साल की हुईं काजोल, 16 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम मगर फिल्म 'बाजीगर' से मिली थी पहचान
उनका जन्म 5 अगस्त को हुआ था. आपको बता दें कि काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी देवगन है. उनकी शादी अजय देवगन से हुई है. काजोल नब्बे के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दोनों के अलावा, काजोल की एक बहन भी है जिसका नाम तनिषा मुखर्जी है. तनीषा ने भी इंडस्ट्री में काम किया है लेकिन इन दिनों वह इंडस्ट्री से दूर हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल दिवंगत अभिनेत्री नूतन की भतीजी भी हैं. जी हां, इसके साथ ही काजोल का पूरा पुश्तैनी परिवार भी बॉलीवुड का एक अभिन्न हिस्सा रहा है.
उनके पिता के भाई जॉय और देब मुखर्जी भारतीय फिल्म निर्माता थे, उनके दादा भी एक फिल्म निर्माता थे. इसके अलावा, उनके चचेरे भाइयों में रानी मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी और मोहनीश बहल शामिल हैं, जिन्हें आप सभी ने फिल्मों में देखा होगा.
काजोल ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. उनकी पहली बॉलीवुड बेखुदी थी, जो ज्यादा सुर्खियों में नहीं आई. इस फिल्म के बाद काजोल अब्बास मस्तान की फिल्म बाज़ीगर में नज़र आईं, जहां उनकी किस्मत चमक गई और शाहरुख-काजोल की जोड़ी हिट हो गई.
काजोल ने अपने फिल्मी सफर में छह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. काजोल शुरू से एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता दिवंगत निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी हैं और उनकी मां का नाम पूर्व अभिनेत्री तनुजा है.
दोनों ने साथ में कई फ़िल्में दीं जिनसे बहुत फर्क पड़ा. इसके अलावा, काजोल ने एक नकारात्मक चरित्र में भी अपनी पहचान बनाई. वह आज एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें आपने आखिरी तानाजी फिल्म में देखा होगा.
आज अभिनेत्री काजोल का जन्मदिन है, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. काजोल ने इंडस्ट्री में शानदार पहचान बनाई है. आज वह अपने दम पर लाखों लोगों के दिलों में बसती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -