एक्सप्लोरर
Silver Jublie of Gupt: सस्पेंस थ्रिलर 'गुप्त' के 25 साल पूरे होने पर बॉबी-काजोल ने किया सेलेब्रेशन, देखिए फोटोज

'गुप्त' फिल्म के 25 साल
1/8

Kajol And Bobby Deol Photos: बॉलीवुड की अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म रही गुप्त के 25 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर अभिनेता बॉबी देओल (Bobby deol) और अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने सेलेब्रेशन किया. थ्रिलर फिल्म गुप्त में काजोल और बॉबी लीड रोल में थे. आइए देखते हैं सेलेब्रेशन की फोटोज
2/8

गुप्त ने 4 जुलाई 2022 को अपनी सिल्वर जुबली कंप्लीट कर ली है. इस मौके पर फिल्म के सभी कलाकरों ने सिल्बर जुबली सेलेब्रेट की जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं.
3/8

इन फोटोज में काजोल और बॉबी जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करते दिख रहे हैं.
4/8

दोनों साथ में हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. काजोल ने प्रिटेंड टॉप वाला जंप शूट पहना है. वहीं बॉबी व्हाइट बैगी टीशर्ट और शाइन ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं.
5/8

दोनों ने इस फिल्म में कमाल का काम किया था. बॉलीवुड में गुप्त (Gupt) जैसी फिल्म आजतक दोबारा नहीं बनी है. फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) के अलावा काजोल (Kajol)और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अभिनय किया था.
6/8

फिल्म में काजोल ने नेगेटिव किरदार निभाया था. बॉबी देओल का गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ (Ye Duniya Haseeno Ka Mela) सुपरहिट हुआ था.
7/8

चाहे इस फिल्म के एक्शन सींस हो, डांस हो या संस्पेंस से भरी कहानी दर्शकों ने गुप्त को खूब पसंद किया. फिल्म गुप्त को प्रमोट करने के लिए पूरे 24 घंटों के लिए एक रोडियो चैनल बुक किया गया था. जिसमें बिना किसी विज्ञापन के गाने चलाये गए थे.
8/8

दुनिया हसीनों का मेला सांग में बॉबी (Bobby Deol) ने एक गाने के लिए आठ-नौ जोड़ी काली जींस (Black Jeans) पहनी थीं. बॉबी इस सेलेब्रेशन में भी बिल्कुल वैसी जींस पहनकर ही आये हैं.
Published at : 10 Jul 2022 07:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion