एक्सप्लोरर
काजोल एक्टिंग से बार-बार क्यों ले लेती हैं ब्रेक? 'दो पत्ती' एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
काजोल बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 90 के दशक की आइकन ने अपने अब तक के शानदार करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, वह बार-बार फिल्मों से ब्रेक लेती रहती हैं.

काजोल बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री है. वे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म दो पत्ती को लेकर चर्चा में हैं. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर वे बीच-बाच में अपने काम से ब्रेक क्यों लेती रहती हैं.
1/8

दरअसल इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में एक बातचीत में, काजोल ने फिल्मों से बार-बार ब्रेक लेने के बारे में खुलकर बात की और खुद को 'सबसे कम काम करने वाली' अभिनेत्री बताया.
2/8

काजोल ने कहा, ''अगर आप मेरी फिल्मोग्राफी देखें तो मैं शायद सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेस हूं. मेरी माँ (दिग्गज अभिनेत्री तनुजा) और दादी (दिवंगत निर्देशक और अभिनेत्री शोभना समर्थ) हमेशा मुझसे कहती थीं कि काम आपके जीवन का एक हिस्सा है, न कि आपका पूरा जीवन.”
3/8

काजोल ने आगे कहा, “ मैंने ब्रेक लिया. मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहता थी. शुक्र है कि मैं अभी भी काम कर रही हूं और मैं अभी भी रेलीवेंट हूं.
4/8

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तक अच्छा टेस्ट रखने के लिए मैं सभी की ग्रेटफुल हूं."
5/8

काजोल ने मेंशन किया कि उनके काम ने उन्हें ब्रेक लेने की इजाजत दी, न कि उनके फिल्मी बैकग्राउंड ने. एक्ट्रेस ने कहा, “यह लिगेसी के बारे में नहीं है. यह हर महिला का काम है. नरगिस, शर्मिला टैगोर के पास कोई लिगेसी नहीं थी. मैं आज जो कुछ भी हूं अपने वंश के कारण नहीं हूं. यह काम करने वाली हर महिला की लिगेसी है. हर महिला को ये फैसला लेना होगा कि अब मैं ब्रेक लूंगी और अगर मैं वापस आना चाहूंगी तो वापस आऊंगी और अगर वह चाहेगी तो वह ऐसा कर सकेगी.''
6/8

वहीं काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही दो पत्ती में नजर आएंगी. इस फिल्म से कृति बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. वहीं काजोल फिल्म में पहली बार एक पुलिस वाले का किरदार निभाती नजर आएंगी.
7/8

काजोल और कृति सेनन की अपकमिंग थ्रिलर दो पत्ती का प्रीमियर 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई और प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगीं.
8/8

काजोल के पास इब्राहिम अली खान के साथ सरज़मीं है. वहीं महाराग्नि - क्वीन ऑफ क्वींस में एक्ट्रेस प्रभु देवा और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
Published at : 24 Oct 2024 10:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion