Kajol से Katrina Kaif तक, इन एक्टर्स ने काफी छोटी उम्र में झेला पेरेंट्स के Divorce का दर्द
काजोल बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है. हमेशा हंसमुख दिखने वालीं काजोल जब तीन-चार साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया. काजोल ने छोटी उम्र में ही पापा-मम्मी के तलाक का दर्द झेला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे अपनी मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. रेणुका जब काफी छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था. एक इंटरव्यू में रेणुका ने बताया था कि कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को मेरे साथ सिर्फ इसलिए नहीं खेलने देते थे कि मेरे पापा मम्मी का तलाक हुआ था.
अर्जुन कपूर ने भी छोटी उम्र में पेरेंट्स का डिवोर्स देखा. अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने उनकी मां मोना कपूर को तलाक देकर एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी कर ली थी.
कैटरीना कैफ ने भी जब छोटी सी उम्र में पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेला है. कैटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीर से थे और मां ब्रिटिश. पेरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना अपनी मां के साथ रहीं.
शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर और मां नीलिमा अजीम हैं. शाहिद जब काफी छोटे थे तब पंकज और नीलिमा तलाक लेकर अलग हो गए थे. शाहिद का बचपन दिल्ली में उनके नाना नानी के घर गुजरा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -