Nyasa Devgn Popularity: काजोल ने बताया दुनियाभर में कितनी पॉपुलर हैं बेटी न्यासा, बोलीं- 'लोग लेते हैं ऑटोग्राफ'
बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) भले ही अभी फिल्मों में आने की कोई योजना नहीं बना रही हैं, लेकिन उनका एक बड़ा फैनबेस है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहता है. आज काजोल ने खुद बेटी की उसी पॉपुलैरिटी पर बात की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसा कि सभी जानते हैं, न्यासा बॉलीवुड से ही नहीं सोशल मीडिया से भी दूर हैं. इसके बावजूद उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि न्यासा को लोग दुनियाभर में जानते हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा भी उन्होंने शेयर किया है.
बातचीत के दौरान काजोल ने अपने और न्यासा की तुलना पर कहा, 'ये हैरान करने वाली बात है लेकिन उसे पूरी दुनिया में जाना जाता है. जबकि मैंने जब तक एक्टिंग शुरू नहीं की थी तब तक लोगों को मेरे बारे में नहीं पता था'.
उन्होंने न्यासा से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर कहा कि, 'न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थी. कई बार लोगों ने उसे बस में रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया'.
काजोल के मुताबिक, 'उस वक्त कोई सोशल मीडिया नहीं होता तो मुझे लगता है कि एक बच्चे के तौर पर हमाकी जिंदगी आसान थी. हां बिल्कुल लोगों को पता था कि मैं तनुजा की बेटी हूं, लेकिन ये आज की तरह नहीं था'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -