Kajol से लेकर सारा तक... जब कम उम्र में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने झेला मां-बाप के अलग होने का दर्द
काजोल जब महज चार साल की थीं तब उनकीं मां तनुजा और उनके पिता शोमू मुखर्जी ने तलाक ले लिया था. हालांकि काजोल कहती हैं मां-बाप के अलग होने के बाद भी उन्हें काफी अच्छी परवरिश मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर जब महज 3 साल के थे तब उनके पिता पंकज कपूर और मां नीलिमा अजीम का तलाक हो गया था. बाद में पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली थी और नीलिमा ने भी राजेश खट्टर से शादी की थी. हालांकि नीलिमा और राजेश का रिश्ता भी नहीं चल पाया था.
अर्जुन कपूर जब छोटे थे तभी उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी का तलाक हो गया था. पैरेंट्स के अलग होने का दर्द अर्जुन कपूर ने काफी झेला. उन्हें स्कूल में भी बच्चे उनके मां-बाप के तलाक के लिए चिढाते थे. इससे अर्जुन को काफी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा था.
सारा अली खान जब 10 साल की थीं तब उनकी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान का तलाक हो गया था. सारा अली खान ने कहा था कि उन्होंने अपने पैरेंट्स को तलाक से पहले कभी साथ में खुश नहीं देखा.
श्रुति हसन के पैरेंट्स कमल हासन और सारिका ठाकुर का भी तलाक हो गया था. हालांकि श्रुति ने कहा था कि जब दो लोग साथ रहने में खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग ही हो जाना चाहिए.
हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पलक तिवारी भी जब 12 साल की थीं तब उनके पैरेंट्स श्वेता तिवारी और राजा चौधरी अलग हो गए थे. कई बार मीडिया में श्वेता और राजा चौधरी के झगड़े सुर्खियों में रहे थे.
कैटरीना कैफ भी मां-बाप के तलाका का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कई बार कहती हैं कि उन्हें अपनी लाइफ में पिता की कमी खलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -