एक्सप्लोरर
Kalki 2898 Ad में इन सितारों के कैमियो पर बजी खूब तालियां, लिस्ट में मृणाल से लेकर दुलकर सलमान तक हैं शामिल
Kalki 2898 Ad: प्रभास स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म कल्कि 2898 का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
![Kalki 2898 Ad: प्रभास स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म कल्कि 2898 का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/213f456d6b8340d69601703b9f69d71d1719563773042209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बड़े बजट और मल्टीस्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट भी खूब सुर्खियों में छाई हुई है. साथ ही कल्कि 2898 एडी में कई सितारों के कैमियो ने भी इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया है.
1/8
![कल्कि 2898 एडी ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की ना केवल बंपर एडवांस बुकिंग हुई बल्कि इसने महाबंपर ओपनिंग भी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/2a80cd850ef2f7050741924f72042da324143.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल्कि 2898 एडी ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की ना केवल बंपर एडवांस बुकिंग हुई बल्कि इसने महाबंपर ओपनिंग भी की.
2/8
![600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है एसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही देशभर में 92 करोड़ का कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef9dc12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है एसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही देशभर में 92 करोड़ का कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
3/8
![नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स से लेकर स्टारकास्ट तक सभी की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. वहीं प्रभास भैरव के किरदार में हैं जबकि दीपिका पादुकोण SUM 80 उर्फ सुमति की भूमिका में हैं. वहीं कमल हासन यास्किन के रोल में और दिशा पटानी रॉक्सी की भूमिका में हैं.इतनी दमदार स्टारकास्ट के अलावा कल्कि में कई कलाकारों ने कैमियो भी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/032b2cc936860b03048302d991c3498f9ba3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स से लेकर स्टारकास्ट तक सभी की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. वहीं प्रभास भैरव के किरदार में हैं जबकि दीपिका पादुकोण SUM 80 उर्फ सुमति की भूमिका में हैं. वहीं कमल हासन यास्किन के रोल में और दिशा पटानी रॉक्सी की भूमिका में हैं.इतनी दमदार स्टारकास्ट के अलावा कल्कि में कई कलाकारों ने कैमियो भी किया है.
4/8
![फिल्म में मृणाल ठाकुर ने कैमियो किया है. वे प्रेग्नेंट महिला के किरदार में हैं. एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/18e2999891374a475d0687ca9f989d83e3d62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म में मृणाल ठाकुर ने कैमियो किया है. वे प्रेग्नेंट महिला के किरदार में हैं. एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
5/8
![विजय देवरकोंडा भी कल्कि में कैमियो करते नजर आए हैं. फिल्म से उनका ये लुक वायरल हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660af5a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विजय देवरकोंडा भी कल्कि में कैमियो करते नजर आए हैं. फिल्म से उनका ये लुक वायरल हो रहा है.
6/8
![डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी प्रभास स्टारर फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1875e7ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी प्रभास स्टारर फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं.
7/8
![फिल्म में दुलकर सलमान ने भी कैमियो किया है. स्क्रीन पर एक्टर को देख सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/04c43fb9e28059c9429a89d4f5aeb4daa070d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म में दुलकर सलमान ने भी कैमियो किया है. स्क्रीन पर एक्टर को देख सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी हैं.
8/8
![आरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली भी फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1875c122.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली भी फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं.
Published at : 28 Jun 2024 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)