एक्सप्लोरर
मंडे भी हुआ 'कल्कि' का शानदार कलेक्शन, 'जवान'-'सुल्तान' सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 5: प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंडे को भी शानदार कलेक्शन किया और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े.
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने महृबंपर ओपनिंग की थी और तब से ये साइंस-फाई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार नोट छाप रही है. फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में आधी से ज्यादा लागत वसूल कर चुकी है. वहीं इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को भी धूल चटा दी है.
1/11

बड़े बजट और मेगा स्टार कास्ट वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की दमदार कहानी से लेकर वीएफएक्स और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है. इस के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भी हर दिन भारी भीड़ पहुंच रही है.
2/11

‘कल्कि 2898 एडी’ ने टिकट काउंटर पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 95.3 करोड़ से घरेलू बाजार में ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 59.3 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन ‘कल्कि
3/11

वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को 60.77 फीसदी की गिरावट के साथ 34.6 करोड़ का बिजनेस किया है.
4/11

इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 343.6 करोड़ रुपये हो गया है.
5/11

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पाचवें दिन यानी अपने पहले मंडे को 34.6 करोड़ की कमाई कर सुल्तान,जवान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं.
6/11

जवान की पांचवें दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 30 करोड़ कलेक्शन किया था
7/11

सुल्तान ने रिलीज के पांचवें दिन 30 करोड से ज्यादा की कमाई की थी.
8/11

वहीं सालार ने पांचवें दिन 21.59 करोड़ की कमाई की थी.
9/11

वहीं टाइगर 3 का पांचवें दिन का कलेक्शन 18.50 करोड़ रुपये रहा था.
10/11

फाइटर का पाचवें दिन का कलेक्शन 8 करोड़ रुपये रहा था
11/11

बता दें कि कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस साइंस फाई को नाग अश्वित ने निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
Published at : 02 Jul 2024 01:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























