एक्सप्लोरर
'कल्कि 2898 एडी' में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, बोले - 'मेरा असली हिस्सा अभी...'
Kamal Haasan On Kalki 2898 AD: साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कमल हासन ने हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' में अपने किरदार और कम स्क्रीन टाइम को लेकर बात की है. जानिए उन्होंने क्या कहा....

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई थी. जिसने दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को ना सिर्फ आम लोगों की बल्कि सेलेब्स और क्रिटिक्स की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं फिल्म में कमल हासन विलेन के किरदार में है. उनके किरदार से दर्शक बेहद खुश है, लेकिन उनके कम स्क्रीन टाइम ने उन्हें निराश किया. इसपर पर खुद एक्टर ने खुलकर बात की है. जानिए उन्होंने क्या कहा....
1/7

'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन ने विलेन का किरदार निभाया है. एक्टर का दमदार किरदार और एक्टिंग दोनों ही लोगों को खूब भा रही है. हालांकि एक्टर के फैंस इस बात से निराश नजर आ रहे हैं कि कमल हासन को फिल्म में कम स्क्रीन टाइम क्यों मिला. जिसपर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी.
2/7

कमल हासन ने अपने हालिया इंटरव्यू में 'कल्कि 2898 एडी' के किरदार की बात की और बताया कि, 'कल्कि 2898 एडी' में मैंने एक छोटी सा रोल किया. जो कुछ ही मिनट स्क्रीन पर दिखता है..”
3/7

कमल हासन ने कहा कि, स्क्रीन टाइम कम भले ही हो, लेकिन मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है. अभी फिल्म के दूसरे पार्ट में मुझे बहुत कुछ करना है. इसलिए मैंने एक फैन के रूप में ये फिल्म देखी और मैं इसे देखकर दंग रह गया हूं.”
4/7

वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, “हिंदी सिनेमा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहा है. 'कल्कि 2898 एडी' उनमें से एक है. नाग अश्विन ने बिना किसी धार्मिक पक्षपात के पौराणिक कथाओं के टॉपिक को सावधानीपूर्वक संभाला है और सभी को एक साथ लाकर बहुत धैर्य के साथ इसे मंजिल तक पहुंचाया है.”
5/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद जल्दी ही फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' में नजर आने वाले हैं. एक्टर की ये फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी.
6/7

बता दें कि 'हिंदुस्तानी 2' में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं.
7/7

बताते चलें कि कमल हासन ने ना सिर्फ साउथ सिनेमा को बल्कि हिंदी सिनेमा को भी कई शानदार और हिट फिल्में दी है. जिसमें ‘एक दूजे के लिए’, ‘हे राम’ और ‘सागर’ जैसी फिल्में शामिल है.
Published at : 29 Jun 2024 09:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
