Kalki 2898 Ad के लिए प्रभास ने वसूली अमिताभ से ज्यादा फीस, जानें- दीपिकाऔर कमल हासन को कितने करोड़ मिले ?
‘कल्कि 2898 एडी’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर देशभर में 95 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं दूसरे दिन सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में गिरावट आई लेकिन इसने 54 करोड़ की कमाई कर ली. फ
इकोनॉमिक टाइम्स, द टाइम्स ऑफ इंडिया और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है. एक डिस्टॉपियन दुनिया पर आधारित, फिल्म की कहानी भैरव नाम के एक इनामी शिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काशी के लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरता है क्योंकि वह दुनिया पर हावी सुप्रीम यास्किन की अंधेरी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी, स्पेशल इफेक्टस और स्टार कास्ट दर्शकों को दीवाना बनी रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार नोट भी छाप रही है चलिए ऐसे में जानते हैं इस फिल्म से प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण सहित बाकी की स्टार कास्ट ने कितने करोड़ वूसले हैं.
दीपिका पादुकोण देश की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बिजनेस इनसाइडर और अन्य ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रति प्रोजेक्ट 15 करोड़ से 30 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं.वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया और मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए, पादुकोण को लगभग 20 करोड़ रुपये फीस मिली है.
एपिक डायस्टोपियन साइंस-फाई एक्शन सागा में अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई है. टाइम्स नाउ/ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक एक 81 साल के एक्टर को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित पैन इंडिया फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार के लिए 35 से 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने कल्कि 2898 में सुप्रीम यास्किन का दमदार रोल निभाया है. टाइम्स नाउ/ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए 100 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी खुलासा किया है कि फिल्म के सीक्वल में कमल हासन का रोल ज्यादा होगा.
एक्शन-थ्रिलर योद्धा में नजर आईं दिशा पटानी ने कल्कि 2898 एडी में रॉक्सी का किरदार निभाया है. टाइम्स नाउ/ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक ए की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये कमाए हैं.
टाइम्स नाउ/ज़ूम की रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया कि फिल्म में भैरव का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास को भी 100 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -