OTT Release This Week: 'कल्कि 2898 एडी से रायन' तक, OTT पर वीकेंड में उठाए इन फिल्मों-सीरीज का लुत्फ
कल्कि 2898 एडी- प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. अब फिल्म ओटीटी पर हिंदी वर्जन में आ चुकी हैं. कल्कि प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिकड़म- तिकड़म अमित सियाल स्टारर एक फिल्म है. जिओ सिनेमा पर ये फिल्म 23 अगस्त से ही स्ट्रीम हो रही है. इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.
रायन- साउथ स्टार धनुष की फिल्म 'रायन' हिट साबित हुई थी. ये फिल्म जुलाई 2024 में रिलीज हुई थी. अब आप इसका लुत्फ प्राइम वीडियो पर लें सकते हैं.
एंग्री यंग मैन- एंग्री यंग मैन मशहूर राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री है. एंग्री यंग मैन 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
फॉलो कर लो यार- फॉलो कर लो यार शुक्रवार, 23 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये सीरीज एक्ट्रेस उर्फी जावेद की लाइफ पर बेस्ड है.
द फ्रॉग- 'द फ्रॉग' एक नई कोरियन वेब सीरीज है. इसकी स्ट्रीमिंग 23 अगस्त से शुरु हुई है. इस कोरियन सीरीज का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर लें सकते हैं.
ओरंगउटान: ओरंगउटान का लुत्फ भी आप इस वीकेंड लें सकते हैं. इसका डायरेक्शन ह्यू कॉर्डे ने किया है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -