कोई बनी 400 में तो किसी में लगे 700 करोड़, ये हैं सबसे महंगी फिल्में, जानिए क्या रहा था बॉक्स ऑफिस पर हाल
‘कल्कि 2898 AD’ - नाग अश्विन की इस फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. फिल्मों में तीनों स्टार्स ही दमदार किरदार में नजर आए. जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्कि को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया था. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 1,041 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'आदिपुरुष' – इस लिस्ट का दूसरा नाम भी प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का है. इस फिल्म को 700 करोड़ रुपए तक के बजट में बनाया गया था. लेकिन शुरुआत में ये फिल्म फैंस कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई. जिसकी वजह से इसने सिर्फ 350 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
'2.0' - अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को मेकर्स ने 400 से 600 करोड़ रुपए के बजट में बनाया था. वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद 700 से 800 करोड़ रुपए कमाए थे.
'आरआरआर' – साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को 550 करोड़ में बनाया गया था. वहीं फिल्म ने 1,300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
'ब्रह्मास्त्र' – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस में 418 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं फिल्म का 375 करोड़ रुपए रहा था.
‘साहो’ - प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' का नाम भी इस लिस्ट में है. जो 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी. वहीं फिल्म ने 419 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'बड़े मियां छोटे मियां' - अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' 350 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 102 करोड़ की ही कमाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -