Kalki 2898 AD Star Cast Fees: प्रभास ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानिए- अमिताभ से दीपिका और कमल हासन ने कितनी चार्ज की फीस?
‘कल्कि 2898 AD’ निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया गया है. फिल्म की स्टारकास्ट में प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटन और कमल हासन तक कई सितारे शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि 2898 AD’ 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म है. फिल्म के सेट और वीएफएक्स पर भी मोटी रकम खर्च की गई है. इसी के साथ इस फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट ने मोटी फीस भी वसूली है.
नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास 'भैरव' नाम का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर की फीस की बात करें तो प्रभास ने कथित तौर फिल्म से 150 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूली है.
नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में दीपिका पादुकोण एक यूनिक किरदार निभा रही हैं. बुरे लोगों के खिलाफ लड़ने से लेकर अपने अजन्मे बच्चे को फिल्म के खलनायक से बचाने तक, उनके कैरेक्टर के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. वहीं दीपिका की फीस की बात करें तो कथित तौर पर एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दिलचस्प बात ये है कि दीपिका ने अपनी आखिरी फिल्म फाइटर के लिए 15 करोड़ रुपये बतौर फीस ली थी. यानी एक्ट्रेस ने ‘कल्कि 2898 AD’ में अपनी फीस बढ़ाई है.
इसमें को दो राय नहीं है कि ‘कल्कि 2898 AD’ के ट्रेलर में प्रभास से ज्यादा अमिताभ बच्चन के किरदार ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. बता दें कि बिग बी ने फिल्म में महाभारत के प्रमुख पात्र, अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जो ‘कल्कि 2898 AD’ में खलनायक से दीपिका पादुकोण और उनके अजन्मे बच्चे की रक्षा कर रहे हैं. इतने अहम किरदार को निभाने के लिए अमिताभ बच्चन ने18 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
‘कल्कि 2898 AD’ के ट्रेलर में कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद, दिशा पटानी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां कुछ नेटिज़न्स का कहना है कि एक्ट्रेस फिल्म में प्रभास की लवर की भूमिका निभा रही हैं, वहीं कुछ का अनुमान है कि वह उन्हें धोखा देंगी. अपने किरदार को लेकर तमाम तरह की थ्योरी के बीच, दिशा पटानी फिल्म में अपने सस्पेंस से भरे किरदार से दर्शकों को चौंकाने के लिए एक्साइटे हैं. इन सबके बीच दिशा की फीस की बात करें तो फिल्म के लिए दिशा को 2 करोड़ रुपये मिले हैं.
कथित तौर पर सुपरस्टार कमल हासन फिल्म में विलेन 'काली' की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर की झलक ही सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के लिए काफी थी. ‘कल्कि 2898 AD’ में कमल हासन को मेन विलेन का किरदार निभाने के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -