बहुत क्यूट है अभिनेत्री Kalki Koechlin की बेटी Sappho, इनके सामने सारे स्टारकिड्स हैं फेल, देखें एयरपोर्ट से आईं ताजा तस्वीरें
अभिनेत्री कल्कि कोचलीन आज मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं. उनकी ये तस्वीरें आज चर्चा में हैं क्योंकि उनके साथ उनकी बेटी की भी झलक फैंस को मिल गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्कि की बेटी Sappho इन तस्वीरों में इतनी क्यूट नज़र आ रही है कि सारे स्टारकिड्स इसके सामने फेल हैं,
कल्कि ने पिछले साल 2020 में बेटी को जन्म दिया था. उसके बाद कल्कि ने बेटी की झलक भी दिखाई थी.
अब उनकी बेटी करीब डेढ साल की हो गई है और बहुत ही क्यूट है. उसे देखकर आप भी कहेंगे कि किसी की नज़र ना लगे.
आपको बता दें कि कल्कि ने अभी शादी नहीं की है. ये बेटी बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग की है. एक्ट्रेस ने बताया था कि ये प्रेग्नेंसी प्लान नहीं थी. उन्हें अचानक पता चला लेकिन वो इसकी वजह से जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहती थीं.
एयरपोर्ट पर क्लिक अकेले ही बेटी के साथ दिखीं. उनकी कार उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंची थी.
इस दौरान एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कैजुअल लुक में थीं. (Photos: Manav Mangalani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -