पहली फिल्म रही हिट फिर भी दो साल तक नहीं मिला काम, इस एक्ट्रेस को वड़ा पाव खाकर गुजारने पड़े थे दिन
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं कल्कि कोचलिन हैं. कल्कि ने अनुराग कश्यप की देव डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में कल्कि की एक्टिंग की काफी तारीफ तो हुई लेकन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव को दिए एक इंटरव्यू में, कल्कि कोचलिन ने बताया कि देव डी की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी बावजूद इसके देव डी के ठीक बाद, मेरे पास लगभग दो साल तक कोई और फिल्म नहीं थी. मुझे लगता है कि अगली फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा थी.
उन दो साल के दौरान, कल्कि ने थिएटर की ओर रुख कर लिया था और अपनी प्राइज मनी के रूप में जीते गए 1 लाख रुपये का इस्तेमाल करके एक नाटक प्रोड्यूस किया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान मैं अपने खर्चों को काफी मैनेज करती थी. कल्कि कने कहा मैं वड़ा पाओ पर रहती थी और लोकल ट्रेनों में ट्रैवर करती थी.
कल्कि ने अपनी पब्लिक इमेज और रियल लाइफ स्ट्रगल को लेकर भी चर्चा की. एक्ट्रेस ने कहा, “लोग मुझे जानते हैं और मेरा चेहरा देखते हैं और हर कोई वास्तव में मुझसे परिचित है, लेकिन फिर वे मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करते देखकर वास्तव में हैरान होते हैं. वे कहते हैं, 'आप एक बॉडीगार्ड के साथ कैसे नहीं रह सकते?'
कल्कि ने यह भी स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से लेकर अब तक उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है और बताया कि उन्होंने कई काम सिर्फ पैसों के लिए भी किए हैं, खासतौर पर कॉर्पोरेट गिग्स जहां उन्हें अपने चेहरे की वजह से काम मिलता है.
कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित रोमांटिक डार्क कॉमेडी फिल्म देव डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अभय देओल के साथ उनके अभिनय की काफी सराहना की गई थी. उन्होंने अनुराग कश्यप की एक और फिल्म दैट गर्ल इन येलो बूट्स और पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज़ सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 में भी अपने टैलेंट को दिखाया था.
ये जवानी है दीवानी और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में यादगार भूमिकाओं के साथ उनका करियर आगे बढ़ा.
कल्कि आज बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई तरह के रोल प्ले किए हैं. फिल्मों से परे, उन्होंने थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी वर्सेटैलिटी को दिखाते हुए एक अहम छाप छोड़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -