Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक
![Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/c979e0729f5c03ce5e045845cd0a9bea07730.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
श्रुति अपने लुक्स के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लैमरस पिक्स से भरा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/a60c6b0045d00e9ecff9ebd760c883355ab58.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
श्रुति को एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक्स में देखा जाता है. इस ब्लैक साड़ी में वो कहर ढा रही हैं.
![Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक Shruti Haasan Then and Now: सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन का ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, बदल गया पूरा लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/a782a84c5b2168718daf85ab78c11eaee9abf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रुति हासन ने सर्जरी करवाई है. सर्जरी के बाद एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है.
बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि श्रुति ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी. श्रुति के पुराने फोटोज को देखने पर उन्हें पहचान पाना बहुत कठिन है.
उनका स्टाइल, लुक काफी बदला-बदला दिख रहा है. श्रुति हासन अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
वर्क फ्रंट पर श्रुति ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. फिर उन्होंने लक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. श्रुति ने दिल तो बच्चा है जी, डी-डे, तेवर, वेलकम वेक, यारा जैसी फिल्में की हैं. हालांकि, बॉलीवुड में वो ज्यादा फेम नहीं पा सकीं.
अब वो साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्हें अब कुली, ट्रेन, सालार पार्ट 2 में देखा जाएगा. फिल्मों की शूटिंग जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -