Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bollywood Kissa: कमल हासन को नहीं पहचान पाई थी अमेरिकी पुलिस, जानिए क्यों बीच सड़क बंदूक तानकर खड़े हो गए थे पुलिसवाले ?
कमल हासन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शुमार हैं जिनका एक्टिंग करियर ना सिर्फ दशकों लंबा है बल्कि वो ग्लोबल फिल्म स्टार्स में भी शुमार किए जाते हैं. लेकिन एक बार कमल हासन एक ऐसी गलतफहमी का शिकार हुए थे कि पुलिसवाले उनपर बंदूक तानकर खड़े हो गए थे. इस दिलचस्प किस्से के पीछे क्या थी वजह, आज आपको बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ इंडिया के सबसे मशहूर फिल्म स्टार्स में शुमार कमल हासन ने हिंदी फिल्मों में भी अच्छा खासा योगदान दिया है. कमल हासन 67 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. आज आपको कमल हासन और उनकी टीम के साथ अमेरिका में हुआ एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं.
दरअसल कमल हासन साल 2013 में अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘विश्वरूपम’ की अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान रात के वक्त एक पुल पर कार चेंज का सीन फिल्माया जाना था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक माहौल ही बदल गया. फिल्म में उनके को एक्टर रहे जयदीप अहलावत ने उस रात का पूरा किस्सा बताया.
जयदीप बताते हैं विश्वरूपम के लिए पूरी टीम को एक सीन पुल के ऊपर शूट करना था. जिसके लिए हमारी गाड़ियों को पुल के दो-चार चक्कर लगाने थे. वो क्रिसमस का वक्त था और अमेरिका में हाई अलर्ट जारी था. शूटिंग के लिए हमारी टीम की गाड़ियां जैसे ही पुल पर पहुंची तो वहां खड़े पुलिसवाले हमें देखकर अलर्ट हो गए.
जयदीप आगे बताते हैं कि आठ से दस पुलिसवाले बंदूक लिए गाड़ी के आगे खड़े थे, उन्हें देखकर हम समझ गए कि ये तो हमारे लिए ही खड़े हैं और अब तो हम गए. हालांकि उस वक्त कमल सर गाड़ी में आगे की तरफ बैठे थे. उन्होंने सोचा कि वो इस मामले को संभाल लेंगे. लेकिन हमारे रुकते ही पुलिसवालों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जैसे हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है, उसी तरह वो बंदूक तानकर खड़े हो गए.
जयदीप वो वक्त याद कर बताते हैं कि मैं बस सोच रहा था कि अभी जाने दो अब मैं कभी शूट नहीं करुंगा. हालांकि बाद में वो लोग समझ गए कि ये सिर्फ फिल्मी शूटिंग है. हमने उन्हें अपने परमिशन पेपर्स दिखाए और उन्होंने हमें जाने दिया. आज भी हम उस वाकये को याद कर काफी हंसते हैं. लेकिन उस वक्त बेहद डर गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -