एक्सप्लोरर
कमल हासन की वो फिल्म जिसे देखने के बाद प्रेमी जोड़े करने लगे थे सुसाइड, खूब हुआ था हंगामा
इस फिल्म को इसके म्यूजिक, लीड स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग के चलते खूब तारीफ मिली थी. हालांकि, फिल्म रिलीज़ होने के बाद आत्महत्या के मामले बढ़ गए थे. ऐसा क्यों हुआ था जानते हैं यहां
![इस फिल्म को इसके म्यूजिक, लीड स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग के चलते खूब तारीफ मिली थी. हालांकि, फिल्म रिलीज़ होने के बाद आत्महत्या के मामले बढ़ गए थे. ऐसा क्यों हुआ था जानते हैं यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/f293f568b06fe860386a43507b785acf1716570937642209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिनेमा समाज का प्रतिबिंब होता है. कभी-कभी कोई फिल्म ऐसी छाप छोड़ जाती है कि जनता के दिलों- दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ता है. 1981 में ऐसी ही एक लव ड्रामा फिल्म आई थी जिसकी कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया था. लेकिन इस फिल्म के क्लाइमैक्स को देखने के बाद प्रेमी जोड़े आत्महत्या करने लगे थे.
1/9
![ये फिल्म पैन इंडिया स्टार कमल हासन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी और इसने भारत में हलचल मचा दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/94c0d2c68cf9bfd59b83f05ede26615c2a8a1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फिल्म पैन इंडिया स्टार कमल हासन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी और इसने भारत में हलचल मचा दी थी.
2/9
![दरअसल हम बात कर रहे हैं 5 जून 1981 को रिलीज हुई लव ड्रामा फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ की. इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/691cacc00966a386cf566e7fc93e9d6c7cba0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं 5 जून 1981 को रिलीज हुई लव ड्रामा फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ की. इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल प्ले किया था.
3/9
![के. बालाचंदर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ उनकी आइकॉनिक तेलुगु फिल्म ‘मारो चरित्र’ (1978) का हिंदी रीमेक थी, और इसमें कमल के साथ रति अग्निहोत्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म इन स्टार्स की बेस्ट फिल्मों में से भी एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/868bed74a83349f766dbf64510122627c122f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
के. बालाचंदर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ उनकी आइकॉनिक तेलुगु फिल्म ‘मारो चरित्र’ (1978) का हिंदी रीमेक थी, और इसमें कमल के साथ रति अग्निहोत्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म इन स्टार्स की बेस्ट फिल्मों में से भी एक है.
4/9
![हालांकि ‘एक दूजे के लिए’ से मेकर्स को कोई उम्मीद नहीं थी और वे मान बैठे थे कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहेगी. यहां तक कि इस फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे थे. जिसके बाद प्रोड्यूसर ने ही इसका डिस्ट्रिब्यूशन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/67740f071996812401476d1b095ec1a1a9114.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि ‘एक दूजे के लिए’ से मेकर्स को कोई उम्मीद नहीं थी और वे मान बैठे थे कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहेगी. यहां तक कि इस फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स भी नहीं मिल रहे थे. जिसके बाद प्रोड्यूसर ने ही इसका डिस्ट्रिब्यूशन किया था.
5/9
![हालांकि जब ‘एक दूजे के लिए’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे देखने के लिए थिएटर्स खचाखच भर गए. फिल्म की शानदार लव स्टोरी खासकर क्लाइमेक्स ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बाद लोग आंसू पोछते हुए भी नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/af1c504c794a7029065f89fe4cd7c4bedf6c2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि जब ‘एक दूजे के लिए’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे देखने के लिए थिएटर्स खचाखच भर गए. फिल्म की शानदार लव स्टोरी खासकर क्लाइमेक्स ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बाद लोग आंसू पोछते हुए भी नजर आए थे.
6/9
![बता दें कि ‘एक दूजे के लिए’ की कहानी वासु (कमल) और सपना (रति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग परिवारों से होते हैं और एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं. एक दूजे को पाने के लिए ये कई मुश्किलों से लड़ते हैं. फिल्म वासु और सपना के एक साथ चट्टान से कूदने के साथ एक दुख भरे नोट के साथ खत्म होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/ae665debb4d37f2de34481c6e581b3926479a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ‘एक दूजे के लिए’ की कहानी वासु (कमल) और सपना (रति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग परिवारों से होते हैं और एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं. एक दूजे को पाने के लिए ये कई मुश्किलों से लड़ते हैं. फिल्म वासु और सपना के एक साथ चट्टान से कूदने के साथ एक दुख भरे नोट के साथ खत्म होती है.
7/9
![‘एक दूजे के लिए’ की सुपर-सक्सेस के तुरंत बाद ये फिल्म विवादों से घिर गई थी. दरअसल फिल्म देखने के बाद कई जोड़ों ने सुसाइड कर ली थी. कथित तौर पर, फिल्म में वासु और सपना के ट्रैजिक अंत का रियल लाइफ प्रेमी जोड़े पर असर पड़ा था. जिसकी वजह से प्रेमी जोड़ों के आत्महत्या के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/6146633bf9c176804d6f8420cbcff0441499f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘एक दूजे के लिए’ की सुपर-सक्सेस के तुरंत बाद ये फिल्म विवादों से घिर गई थी. दरअसल फिल्म देखने के बाद कई जोड़ों ने सुसाइड कर ली थी. कथित तौर पर, फिल्म में वासु और सपना के ट्रैजिक अंत का रियल लाइफ प्रेमी जोड़े पर असर पड़ा था. जिसकी वजह से प्रेमी जोड़ों के आत्महत्या के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो गई थी.
8/9
![लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक कई सरकारी संगठन मेकर्स के पास पहुंचे और आत्महत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने में उनकी मदद मांगने के लिए कई मीटिंग की थी. इन मीटिंग्स में 16 साल की एक्ट्रेस रति को छोड़कर सफभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने भाग लिया था. एक्ट्रेस के पिता उन्हें नकारात्मक विवादों से दूर रखते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/d32c0bb10cd66109cb32a89101dcdcbb9bda7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक कई सरकारी संगठन मेकर्स के पास पहुंचे और आत्महत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने में उनकी मदद मांगने के लिए कई मीटिंग की थी. इन मीटिंग्स में 16 साल की एक्ट्रेस रति को छोड़कर सफभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने भाग लिया था. एक्ट्रेस के पिता उन्हें नकारात्मक विवादों से दूर रखते थे
9/9
![पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड के मामलों में इजाफा होने के बाद, के बालाचंदर ने हैप्पी एंडिंग के साथ फिल्म का एक और वर्जन रिलीज कियी था. हालांकि, जनता की मांग के कारण बालाचंदको ओरिजनल एंडिंग बरकरार रखनी पड़ी थी. एक दूजे के लिए के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले निर्देशक ने यह फिल्म अपने आदर्श राज कपूर को दिखाई थी. महान अभिनेता-निर्देशक ने फिल्म की तारीफ की थी लेकिन वे भी इसके एंड से खुश नहीं थे. कथित तौर पर, राज पहले थे जिन्होंने बालाचंदर को हैप्पी एंडिंग का सुझाव दिया था. एक दूजे के लिए में माधवी, रज़ा मुराद और राकेश बेदी ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/fff051fa10f3e98b59af5774cfde0bc48299c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड के मामलों में इजाफा होने के बाद, के बालाचंदर ने हैप्पी एंडिंग के साथ फिल्म का एक और वर्जन रिलीज कियी था. हालांकि, जनता की मांग के कारण बालाचंदको ओरिजनल एंडिंग बरकरार रखनी पड़ी थी. एक दूजे के लिए के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले निर्देशक ने यह फिल्म अपने आदर्श राज कपूर को दिखाई थी. महान अभिनेता-निर्देशक ने फिल्म की तारीफ की थी लेकिन वे भी इसके एंड से खुश नहीं थे. कथित तौर पर, राज पहले थे जिन्होंने बालाचंदर को हैप्पी एंडिंग का सुझाव दिया था. एक दूजे के लिए में माधवी, रज़ा मुराद और राकेश बेदी ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था.
Published at : 31 May 2024 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)