एक्सप्लोरर
कंगना ने छोड़ा मुंबई, अब हिमाचल में ही रहेंगी एक्ट्रेस, देखें 30 करोड़ के घर की इनसाइड तस्वीरें
Kangana Ranaut Himachal Home Inside Pics: कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल हुई है. एक्ट्रेस अब मुंबई छोड़ अपने हिमाचल के घर में रहेंगीं.
![Kangana Ranaut Himachal Home Inside Pics: कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल हुई है. एक्ट्रेस अब मुंबई छोड़ अपने हिमाचल के घर में रहेंगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/03c635759d715224d354baf7e7bc7bc81717573859913209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत अब राजनीति की भी ‘क्वीन’ बन गई हैं. एक्ट्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल की है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि अब जब कंगना मंडी सीट से जीत गई हैं तो वे मुंबई छोड़कर अपने हिमाचल वाले आलीशान घर में रहेंगीं.
1/16
![कंगना रनौत इन दिनों खुशी के मारे झूम रही हैं. एक्ट्रेस की राजनीतिक पारी की सफल शुरुआत हुई हैं दरअसल कंगना को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/f9c78965acf59baf830e877affa86d0d79c92.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत इन दिनों खुशी के मारे झूम रही हैं. एक्ट्रेस की राजनीतिक पारी की सफल शुरुआत हुई हैं दरअसल कंगना को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल हुई है.
2/16
![बता दें कि कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले हैं और इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74755 वोटों से जीत हासिल की है. अभिनेता ने एक्स से मुलाकात की और मंडी के लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/df7d338c11cbc2f0ff493440e18425d0c431e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले हैं और इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74755 वोटों से जीत हासिल की है. अभिनेता ने एक्स से मुलाकात की और मंडी के लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया.
3/16
![चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस अब मुंबई छोड़ हिमाचल प्रदेश के अपने आलीशान घर में रहेंगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/ee57f5ee9f5ff6236773e87159bb12f4aab84.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस अब मुंबई छोड़ हिमाचल प्रदेश के अपने आलीशान घर में रहेंगीं.
4/16
![चलिए यहां कंगना रनौत के हिमाचल वाले 30 करोड़ के घर की इनसाइड तस्वीरों से आपको रूबरू कराते हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/0f4ce28ac14bc826616eb55bf6ccc581bb7fb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चलिए यहां कंगना रनौत के हिमाचल वाले 30 करोड़ के घर की इनसाइड तस्वीरों से आपको रूबरू कराते हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं.
5/16
![बता दें कि कंगना अक्सर अपने रॉयल हिमाचल वाले घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/8fb9dfb9d34b35ad07a3299f25fce45a60429.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कंगना अक्सर अपने रॉयल हिमाचल वाले घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
6/16
![कंगना का घर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में है. जहां से पहाड़ों का नजारा मन मोह लेता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/77187f3fab594d2a493ad2fbb33e14e901b3f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना का घर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में है. जहां से पहाड़ों का नजारा मन मोह लेता है.
7/16
![कंगना के घर 30 करोड़ के हिमाचल वाले घर का लिविंग एरिया काफी लैविश है. कंगना ने अपने घर को 'हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, गलीचे, कढ़ाई और लकड़ी की कारीगरी' से सजाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/7428e1c1c62b0b2b8c45647ff32476a32241a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के घर 30 करोड़ के हिमाचल वाले घर का लिविंग एरिया काफी लैविश है. कंगना ने अपने घर को 'हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, गलीचे, कढ़ाई और लकड़ी की कारीगरी' से सजाया है.
8/16
![कंगना के हिमाचल वाले घर के लिविंग रूम में एक बड़ा सोफा सेट है जिस पर कंफर्टेबल कुशन हैं. एक झूमर भी लगाया गया है, जबकि फर्श पर एक मोटा कालीन है जो पहाड़ी माहौल की झलक देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/0d767c21c09c68bccbb1a8b9e6aacf9a5cf2c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के हिमाचल वाले घर के लिविंग रूम में एक बड़ा सोफा सेट है जिस पर कंफर्टेबल कुशन हैं. एक झूमर भी लगाया गया है, जबकि फर्श पर एक मोटा कालीन है जो पहाड़ी माहौल की झलक देता है.
9/16
![कंगान के हिमाचल वाले शाही महल में लकड़ी के दरवाजे हैं. वहीं दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. पेटिंग वाली वॉल के साथ वुडन की सीढ़िया भी अटैच हैं. यहां अक्सर कंगना तस्वीरें क्लिक कराती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/c5848789bd723991967c9aec0417945f10255.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगान के हिमाचल वाले शाही महल में लकड़ी के दरवाजे हैं. वहीं दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. पेटिंग वाली वॉल के साथ वुडन की सीढ़िया भी अटैच हैं. यहां अक्सर कंगना तस्वीरें क्लिक कराती रहती हैं.
10/16
![कंगना के इस सपनों के आशियाने में तीन बेडरूम हैं,सभी अलग-अलग रंगों से सजाए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/d8bc48f81eea719735bf5a297cba88203923b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के इस सपनों के आशियाने में तीन बेडरूम हैं,सभी अलग-अलग रंगों से सजाए गए हैं.
11/16
![कंगना के घर के बेडरूम में बड़े साइज के कंफर्टेबल बेड भी हैं. और धूप सेंकने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियां भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/9e285a303cf31baea14676e6f52fb3653107c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के घर के बेडरूम में बड़े साइज के कंफर्टेबल बेड भी हैं. और धूप सेंकने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियां भी हैं.
12/16
![कंगना ने अपने घर में बेहद खूबसूरत पूजा घर भी बनवाया है. एक्ट्रेस अक्सर त्योहारों पर फैमिली के साथ अपने पूजा घर में भगवान की अराधना करती नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/489edc0e26079a7d374d16cc90ccbe252763b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना ने अपने घर में बेहद खूबसूरत पूजा घर भी बनवाया है. एक्ट्रेस अक्सर त्योहारों पर फैमिली के साथ अपने पूजा घर में भगवान की अराधना करती नजर आती हैं.
13/16
![कंगना ने अपने लाउंज एरिया से भी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक पूल टेबल और सिटिंग स्पेस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/aa638d2395fe67f85c2127c4587ceb72e27d3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना ने अपने लाउंज एरिया से भी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक पूल टेबल और सिटिंग स्पेस है.
14/16
![एक्ट्रेस के घर की बालकनी भी बेहद शानदार है. यहां आसपास की हरियाली दिल को सुकून देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/5039e39799bf1d590860d1e830ec3263be438.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस के घर की बालकनी भी बेहद शानदार है. यहां आसपास की हरियाली दिल को सुकून देती है.
15/16
![कंगना के घर के बाहर का ये एरिया भी बेहद खूबसूरत है.यहा भी काफी प्लांट्स लगाए गए हैं जो घर को फ्रेशनेस देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/37f5e114b1364ef67796d93b63c2fd8a57456.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना के घर के बाहर का ये एरिया भी बेहद खूबसूरत है.यहा भी काफी प्लांट्स लगाए गए हैं जो घर को फ्रेशनेस देते हैं.
16/16
![कंगना अक्सर धूप सेंकने के लिए अपने घर के गार्डन एरिया में देखी जाती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस धूप सेंकते हुए अपनी मां से सिर की मालिश कराती नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/a07802eb9f5e55b7088528c30df19073f0ff8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना अक्सर धूप सेंकने के लिए अपने घर के गार्डन एरिया में देखी जाती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस धूप सेंकते हुए अपनी मां से सिर की मालिश कराती नजर आ रही हैं.
Published at : 05 Jun 2024 01:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion