बिना नाम लिए किस स्टार कपल पर भड़कीं कंगना- घर में घुस के मारूंगी... कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
अभिनेत्री ने साझा किया कि चीजें इस हद तक पहुंच गई हैं कि न केवल सड़कों पर बल्कि उनकी इमारत की पार्किंग और छत पर भी उनकी जासूसी की जा रही है. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे एक अभिनेता उनका पीछा कर रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता की पत्नी अपने पति की हरकतों से अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन इस पर विराम लगाने के बजाय वह अपने पति का साथ दे रही है. (Photo- Instagram)
कंगना रनौत ने एक बार फिर चेतावनी भरा पोस्ट लिखा है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने सुधर जाने की चेतावनी दे डाली है. कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि, बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है. कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के. देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं.' (Photo- Instagram)
आगे उन्होंने लिखा है- 'यह मैसेज चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चों, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं.' (Photo- Instagram)
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे बिना किसी टिप-ऑफ के उनकी फोटोज लेने के लिए उनके घर के बाहर पैप्स खड़े रहते हैं. उन्होंने नोट में आगे लिखा, सुबह, मुझे 6:30 बजे क्लिक किया गया था, उन्हें मेरा शेड्यूल कैसे पता चला? वे इन तस्वीरों के साथ क्या करते हैं? और जैसे ही मैंने अपना सुबह का कोरियोग्राफी रिहर्सल सेशन खत्म किया, किसी को भी स्टूडियो आने की खबर नहीं दी गई लेकिन, फिर भी वे सभी संडे को बड़ी संख्या में आए. (Photo- Instagram)
एक्ट्रेस को पूरा यकीन है कि उनका व्हाट्सएप डेटा लीक हो रहा है. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि मेरा व्हाट्सएप डेटा लीक हो रहा है, जिसमें मेरी प्रोफेशनल डील्स और पर्सनल लाइफ की डिटेल्स भी शामिल है. कंगना ने बिना नाम लिए उस सेलेब्रिटी पर तंज कसा जिसपर उन्होंने उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है. (Photo- Instagram)
वह यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा, पत्नी इस व्यवहार को बढ़ावा दे रही है, उसने अपनी शादी के लिए भी वही साड़ी पहनी थी जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन के लिए पहनी थी, यह काफी अजीब है. (Photo- Instagram)
कंगना रनौत ने यह भी खुलासा किया कि उनका हाल ही में अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के साथ झगड़ा हुआ था, जो उनका दोस्त भी था, जिसे मैं एक दशक से ज्यादा समय से जानती थी, वो अब उस कपल के साथ काम कर रहा है. मेरे फाइनेंसर्स और बिजनेस पार्टनर्स लास्ट मूमेंट पर बिना किसी कारण के डील करने से मना कर देते हैं. मुझे लगता है कि वह मुझे अलग-थलग करने और मुझे मानसिक तनाव में डालने की कोशिश कर रहे हैं. (Photo- Instagram)
कंट्रोवर्सी क्वीन ने आगे कहा, वैसे वह उसे एक अलग मंजिल पर रखता है, वे दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते हैं. मेरा सुझाव है कि उसे इस अरेंजमेंट के लिए मना कर देना चाहिए और उस पर नजर रखनी चाहिए... उसे यह सब डेटा कैसे मिल रहा है और वह क्या कर रहा है, क्योंकि अगर वह परेशानी में पड़ता है तो वह और उसका बच्चा भी परेशानी में होंगे... उसे अपने जीवन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह कुछ भी अवैध नहीं कर रहा है... आपको बहुत प्यार डियर गर्ल और आपकी न्यूबॉर्न बेबी. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -