'ओटीटी पर ही रिलीज करती तो अच्छा होता', 'इमरजेंसी' को थिएटर में रिलीज करने पर पछता रहीं कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी फाइनली 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है. लेकिन अभी भी फिल्म की रिलीज को लेकर अटकलें हैं. फिल्म पर पॉलिटिकली बातें होने लगी हैं क्योंकि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की अहम कहानी दिखाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म इमरजेंसी से कंगना रनौत ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया है और काफी समय बाद पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आएंगी. फिल्म की कई रिलीज डेट बदली गईं लेकिन अब इसे 17 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है.
अब कंगना रनौत को पछतावा हो रहा है कि उन्होंने फिल्म इमरजेंसी को थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला क्यों लिया? अगर वो ओटीटी पर रिलीज करतीं तो अब तक फिल्म रिलीज हो चुकी होती.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म की रिलीज में काफी देरी हो चुकी है. कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने थिएटर में रिलीज करने का सोचकर गलत कर दिया. अगर मैं ओटीटी पर रिलीज करती तो बेटर डील मिल जाती और कोई परेशानी भी नहीं होती.'
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'फिल्म में गलत चीजें नहीं ली गई है लेकिन पता नहीं क्यों CBFC अच्छे सीन को बार-बार हटाया जा रहा है. मैं अब तो परेशान हो चुकी हूं लेकिन उनकी बात को भी मानना ही होगा तभी सिनेमाघरों में फिल्म आ सकती है.'
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'फिल्म में आज की जनरेशन जान पाएगी कि इंदिरा गांधी जी किस तरह की महिला थीं जो तीन बार प्राइम मिनिस्टर बनीं. मैंने कुछ चीजों को हलके में ले लिया था लेकिन जब मैंने उनके बारे में पढ़ा तब समझा कि आयरन लेडी यूहीं नहीं कही जाती थीं.'
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम शेर, मिलिंद सोमन, श्रेयष तलपड़े और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आएंगे. सतीश कौशिक जी के निधन के बाद ये फिल्म रिलीज हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -