Kangana Ranaut Visits Ayodhya: बड़ी सी बिंदी, भगवा साड़ी पहन रामलला के दर्शन करने अयोध्या गईं कंगना रनौत, शेयर की फोटोज
कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन में इन दिनों बिजी हैं. तेजस के रिलीज से पहले कंगना रामलला के दर्शन करने के लिए गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-आओ मेरे राम। वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूँ, उनकी भक्त हूँ और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले.
कंगना ने आगे लिखा-मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूँ, धन्य भाग मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम …
कंगना के लुक की बात करें तो वह भगवा रंग की साड़ी पहने, माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए नजर आईं.
उनका ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
कंगना की फिल्म तेजस की बात करें तो इसमें वह एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया है. अब फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -