‘हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं…’, Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी से अनुपम खेर तक तमाम सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट
इस मामले पर शबाना आजमी ने कहा, ‘मुझे कंगना रनौत से कोई लगाव नहीं है, लेकिन मैं खुद को थप्पड़ मारने पर जश्न मनाने वालों के कोरस में शामिल नहीं कर सकती. अगर खुद सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेंगे तो हम में से कोई सुरक्षित नहीं रहेगा’.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में अनुपम खेर ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे बड़ा अफसोस हुआ कि एक महिला के द्वारा दूसरी महिला के साथ पोजीशन का फायदा उठाकर ऐसी हरकत की गई. यह बिल्कुल गलत है. इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए’.
थप्पड़ कांड पर राम गोपाल वर्मा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘जिस कॉन्स्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मारा वह सिक्योरिटी पर्सन है. उसने अपनी पोजीशन का फायदा उठाकर ऐसा किया है और अह वह इसको प्रोटेस्ट का नाम दे रही है’.
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी इसपर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को भी किसी पर हाथ उठाना चाहिए. मैं कभी किसी पर हाथ नहीं उठाता. आपको जो कहना है वह कहिए. हिंसा किसी भी बात का समाधान नहीं है’.
इसपर अभिनेता अमन वर्मा ने कहा, ‘जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन सीआईएसएफ की महिला अधिकारी की निजी सोच क्या है, ये उनके अपने विचार हैं. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए’.
शेखर सुमन ने कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है, किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. किसी को ऐसा करने का हक नहीं है. महिला कॉन्सटेबल जो किया वह बिल्कुल गलत है. इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए. इस तरह से गुस्सा निकालना सही नहीं है’.
इस दौरान शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी उनके साथ थे. अध्ययन सुमन ने भी सिर हिलाकर पिता की बात का समर्थन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -