Top 10 Flop Films 2023: 'तेजस' से 'शहजादा' तक इन बॉलीवुड फिल्मों ने डुबाया मेकर्स का पैसा, बॉक्स ऑफिस बुरी तरह हुईं फ्लॉप
इस लिस्ट में पहला नाम कंगना रनौत की फिल्म तेजस का है. ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म महज 4.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. ये फिल्म बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने सिर्फ 23.63 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
'शहजादा' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म का बजट 70 करोड़ था और फिल्म ने 48 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान ने भले ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी, लेकिन फिल्म अपने बजट को क्रॉस नहीं कर पाई थी. फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये था और फिल्म का कलेक्शन 110 करोड़ रुपये.
आदिपुरुष का भी कुछ ऐसा ही हाल रही. फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी वहीं फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली थी.
मल्टी स्टारर फिल्म 'कुत्ते' भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 5 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म लेडी किलर इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई है. फिल्म ने महज 1 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि इसका बजट 45 करोड़ रुपये था.
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 'भीड़' का नाम भी शामिल है. इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था.
कृति सेनन और टाइगर श्राफ की फिल्म 'गणपत' भी सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. 200 करोड़ में बनी ये फिल्म महज 11 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी.
भूमि पेडनेकर कि फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. फिल्म 7.3 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था. बता दें कि, फिल्म में शहनाज गिल भी नजर आईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -