Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kangana Ranaut to Alia Bhatt, Bollywood Celebs जिन्होंने अपने परिवार को तोहफे में दिया उनके सपनों का घर
बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्सर एक दूसरे को कई महंगे गिफ्ट देते रहते हैं. महंगे आउटफिट्स से लेकर हैंडबैग और तमाम एक्सेसरीज इस लिस्ट में शामिल हैं. दबंग खान सलमान खान तो इस लिस्ट में और भी आगे हैं. सलमान खान जिस पर मेहरबान होते हैं. उस पर तोहफों की बारिश कर देते हैं. उन्होंने अपनी सहकलाकारों को महंगी कारें तक गिफ्ट की हैं. जाहिर सी बात है तोहफे लेना और देना सभी को अच्छा लगता है और जब बात सपनों के घर की हो तो बात ही अलग है, आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी सेलेब्स के बारे में बात करेंगे जिन्होने अपने परिवार के लिए सपनों का घर खरीदा और उन्हे ये तोहफे में दिया. इनमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत समेत आलिया भट्ट , टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की क्वीन और झांसी की रानी के नाम से मशहूर कंगना रनौत की बात करे तो वो हमेशा अपने परिवार को ऊपर रखती हैं. कंगना ने अपनी बहन रंगोली, भाई अक्षत और दो चचेरे भाईयों के लिए 4 करोड़ का घर खरीदा है. इस शानदर लग्जरी अपार्टमेंट का निर्माण अभी चल रहा है. खबरों की माने तो ये 2023 तक तैयार हो जाएगा. कंगना का कहना है कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मैं अपने परिवार के लिए कुछ कर पा रही हू्ं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के लिए लंदन में घर खरीदा है. एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि उनकी मां को ब्रिटिश कैपिटल बहुत पसंद हैं. शायद यही वजह है आलिया ने मां के लिए वहां घर खरीदा. ये घर लंदन के कॉन्वेंट गार्डन एरिया में हैं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपने पिता प्रकाश पादुकोण के लिए 16 करोड़ रुपए का शानदार 4BHK अपार्टमेंट खरीदा है उनका ये घर मुंबई के बुमोंड कैम्पस के टावर-बी की 30वीं मंजिल पर हैं. इस घर में उनका पूरा परिवार रहता है.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी मां आयशा के लिए मुंबई में 8BHK का शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. उनका पूरा परिवार अब इस घर में शिफ्ट हो गया है. freepressjournal से अपने घर के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा कि मेरे लिए घऱ का साइज मेटर नहीं करता. घर तब घर बनता है जब घर में पेरेंट्स साथ रहते हैं. ये मेरी लिस्ट में बहुत पहले से शुमार था. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं अपने परिवार के लिए घऱ खरीद पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -