Bollywood Highest Paid Actresses: कंगना रनौत से कैटरीना कैफ तक, फीस के मामले में बड़े-बड़े एक्टर को टक्कर देती हैं ये हसीनाएं
कंगना रनौत – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत का है. जो हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाती हैं और अपने दम पर उन फिल्मों को हिट भी करवाती हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं. खबरों के अनुसार कंगना ने ‘मनिकर्णनिका’ के लिए 14 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ - कैटरीना कैफ ने अपनी खूबसूरती के साथ एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस की हर फिल्म करोड़ों की कमाई करती है. फीस की बात करें तो कैटरीना एक फिल्म के लिए 8 से 9 करोड़ रुपए के बीच फीस लेती हैं.
दीपिका पादुकोण – अब जब बात बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की हो रही हो तो इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम तो शामिल होगा ही. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए 11 करोड़ और ‘पठान’ के लिए 15 करोड़ की फीस वसूली है.
आलिया भट्ट – इस लिस्ट में बी-टाउन की क्यूट मॉमी आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. जिन्होंने फिल्म ‘राज़ी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. बहुत कम वक्त में आलिया का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया ने फिल्म ‘राजी’ के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
अनुष्का शर्मा – इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ का भी नाम शामिल है. अनुष्का ने अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. एक्ट्रेस फीस के मामले में कई बड़े एक्टर को टक्कर देती हैं. खबरों की मानें तो अनुष्का एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में है. खबरों के अनुसार प्रियंका ने फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ के लिए 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -