एक्सप्लोरर
Stars Screen Transformation: सेलेब्स जिन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए पूरी जान झोंक डाली, कंगना से शाहिद कपूर तक हैं शामिल
फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं. कई बार तो अपने किरदार में ढलने के लिए ये अपनी पूरी जान झोंक देते हैं, जिसके बाद इनका बदला हुआ लुक दर्शकों को हैरान कर देता है.
![फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं. कई बार तो अपने किरदार में ढलने के लिए ये अपनी पूरी जान झोंक देते हैं, जिसके बाद इनका बदला हुआ लुक दर्शकों को हैरान कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/4c89831056b19a296eb39dfaf5b502c41673004212292353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म के लिए स्टार्स का ट्रांसफॉर्मेशन लुक
1/7
![फिल्मों में दर्शक हर चीज ओरिजिनल देखना पसंद करते हैं. फिर चाहे एक्शन हो या स्टार्स के लुक्स. ऐसे में सब कुछ रियल दिखाने के लिए स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं. वहीं कुछ कलाकार किरदार के मुताबिक अपने आप को इस तरह ढाल लेते हैं कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/7dbc8086041e68b491627f39b7675e43a3183.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मों में दर्शक हर चीज ओरिजिनल देखना पसंद करते हैं. फिर चाहे एक्शन हो या स्टार्स के लुक्स. ऐसे में सब कुछ रियल दिखाने के लिए स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं. वहीं कुछ कलाकार किरदार के मुताबिक अपने आप को इस तरह ढाल लेते हैं कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में..
2/7
![बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का रोल निभाया था. इसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया था. यही नहीं तेज गर्मी के मौसम में पैडिंग की हुई साड़ियों में जयललिता का सीन शूट किया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/118dc495845cdce355559b6acf288eb2177d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का रोल निभाया था. इसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया था. यही नहीं तेज गर्मी के मौसम में पैडिंग की हुई साड़ियों में जयललिता का सीन शूट किया जाता था.
3/7
![कृति सेनन की अदाकारी फिल्म 'मिमी' में तारीफ के काबिल रही थी. फिल्म में एक सरोगेट मदर का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 किलो वजन बढ़ाया भी थी. इस बीच उन्होंने किसी और फिल्म के लिए शूटिंग भी रोक कर रखी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/4907282fa12a886b583f7ea83372fe65aeef6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन की अदाकारी फिल्म 'मिमी' में तारीफ के काबिल रही थी. फिल्म में एक सरोगेट मदर का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 किलो वजन बढ़ाया भी थी. इस बीच उन्होंने किसी और फिल्म के लिए शूटिंग भी रोक कर रखी थी.
4/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए अभिषेक बच्चन ने काफी वेट गेन किया था. उनका वजन 100 से 105 किलो तक हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/31b1c81dde3c1bd2516a150ea258df98dc0d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए अभिषेक बच्चन ने काफी वेट गेन किया था. उनका वजन 100 से 105 किलो तक हो गया था.
5/7
![फिल्म 'कबीर सिंह' में मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभाने के लिए शाहिद कपूर ने अपना वेट करीब 14 किलो तक घटा लिया था. वहीं फिल्म के सेकेंड हाफ में उन्होंने मस्कुलर बॉडी पाने के लिए दोबारा अपने फिजिक पर काम किया था. इसके अलावा उन्हें अपने सीन शूट करने के लिए दिन भर में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/6cd635e472345d1d307d7a87cd50de6d890cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म 'कबीर सिंह' में मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभाने के लिए शाहिद कपूर ने अपना वेट करीब 14 किलो तक घटा लिया था. वहीं फिल्म के सेकेंड हाफ में उन्होंने मस्कुलर बॉडी पाने के लिए दोबारा अपने फिजिक पर काम किया था. इसके अलावा उन्हें अपने सीन शूट करने के लिए दिन भर में 20 सिगरेट पीनी पड़ती थी.
6/7
![जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'मिली' के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी थी. कई घंटे उन्हें फ्रीजर में रहना पड़ा था. अपने किरदार का उनपर गहरा असर पड़ा था. एक इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया था कि इस क़िरदार के लिए उन्हें मेंटल ट्रॉमा से गुज़रना पड़ा था. उन्हें रात में डरावने सपने आने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/0a4c19df1ca84f8365340e50c20e543e13d8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'मिली' के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी थी. कई घंटे उन्हें फ्रीजर में रहना पड़ा था. अपने किरदार का उनपर गहरा असर पड़ा था. एक इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया था कि इस क़िरदार के लिए उन्हें मेंटल ट्रॉमा से गुज़रना पड़ा था. उन्हें रात में डरावने सपने आने लगे थे.
7/7
![रणदीप हुड्डा ने फ़िल्म ‘सरबजीत‘ में अपने रोल के लिए अपना काफ़ी वज़न कम किया था. वो कम खाना खाने लगे. उन्होंने इस रोल के लिए अपना वज़न कुल 30 किलो कम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/a481c9d42b50fa871619cbef1ce26829b78e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणदीप हुड्डा ने फ़िल्म ‘सरबजीत‘ में अपने रोल के लिए अपना काफ़ी वज़न कम किया था. वो कम खाना खाने लगे. उन्होंने इस रोल के लिए अपना वज़न कुल 30 किलो कम किया था.
Published at : 06 Jan 2023 07:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion