Stars Who Victims Of Sexual Abuse: कंगना रनौत से दीपिका तक, बचपन में इन सितारों ने झेला यौन शोषण का दर्द
कंगना रनौत – देश के हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इस लिस्ट का पहला नाम है. एक्ट्रेस ने रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ में इस बात का जिक्र किया था कि जब वो छोटी थी. तब उन्हें एक लड़के ने गंदे तरीके से टच किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअदिति राव हैदरी – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी यौन शोषण का दर्द झेल चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार जब वो 15 साल की थी तब एक लड़के ने उनके पेट पर कई बार हाथ लगाया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उसे जोरदार तमाचा जड़ा था.
अक्षय कुमार – आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. इसपर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वो 6 साल के थे तब उनके पड़ोसी ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस घटना के बाद एक्टर के पिता ने उस शख्स को गिरफ्तार भी करवाया था.
प्रीति जिंटा - बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा भी अपने बचपन में घिनौनी हरकत का शिकार हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके साथ ये हरकत दिल्ली में हुई थी. इस घटना ने उनपर गहरा प्रभाव डाला था.
सोनम कपूर – एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जब वो 13 साल की थी तब एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. जिसके बाद वो काफी डर गई थी.
दीपिका पादुकोण – एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वो 14-15 साल की थी तो अपनी फैमिली के साथ घूमने निकली थी. तब एक आदमी ने उनके साथ छेड़छाड की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस शख्स को थप्पड़ भी मारा था.
फातिमा सना शेख – एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ भी बचपन में ऐसी हरकत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार जब वो 3 साल की थी तो उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -