‘ये क्या है सैफ’, जब शूटिंग के बीच सैफ अली खान पर भड़की थीं कंगना रनौत, जानिए ऐसा क्या हुआ था
कंगना रनौत बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं. जो अपनी फिल्मों से ज्यादा बेबाक बयानों और तेज तरार स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में एक बार कंगना का गुस्सा सैफ अली खान पर भी फूट चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब दोनों साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग कर रहे थे. तो सेट सैफ ने कुछ ऐसा कर दिया कि कंगना को गुस्सा आ गया और उन्होंने सैफ को डांट लगा दी.
दरअसल जब दोनों एक सीरियर सीन की शूटिंग कर रहे थे तो सैफ काफी फनी फेस बना रहे थे. जिसे देख कंगना अपना आपा खो बैठी और सैफ पर भड़क उठी.
कंगना ने सैफ पर गुस्सा करते हुए कहा कि, ‘ये क्या है सैफ, हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इसे जरा सीरियली लीजिए. मजाक मत कीजिए, ये जरूरी सीन है.’
खबरों के अनुसार कंगना और सैफ के बीच विवाद ना बढ़े, इसलिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने आकर बीच-बचाव किया. साथ ही कंगना को समझाया कि सैफ सिर्फ मजाक कर रहे थे.
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हई हैं. जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.
वहीं सैफ अली खान बहुत जल्द जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ साउथ की फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगे. जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -