एक्सप्लोरर
Kangana Ranaut Life: जब बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन के प्यार में पागल थीं कंगना रनौत...जानिए कैसे टूटते-टूटते बचा था काजोल का घर?
Kangana Ranaut Affairs: क्या आप जानते हैं एक बार कंगना रनौत बॉलीवुड के सिंघम यानिए अजय देवगन के प्यार में पड़ चुकी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इस रिश्ते में आने को लेकर अफसोस भी जताया था.जानिए मामला
![Kangana Ranaut Affairs: क्या आप जानते हैं एक बार कंगना रनौत बॉलीवुड के सिंघम यानिए अजय देवगन के प्यार में पड़ चुकी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इस रिश्ते में आने को लेकर अफसोस भी जताया था.जानिए मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/5cfccc6938745f3ddfaae7fdbd2167911688562399899276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब अजय देवगन को दिल दे बैठी थीं कंगना
1/6
![एक्ट्रेस कंगना रनौत ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं बल्कि अपने बेबाक अंदाज और विवादों से नजदीकी भी उनके चर्चित रहने की एक वजह है. खासकर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर कंगना कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. पहले आदित्य पंचोली, फिर अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ अफेयर को लेकर कंगना विवाद में रहीं. लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब अजय देवगन की दीवानी हो गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/d46f0a4d5ee3f2d57421aec74d1bfc57be5d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस कंगना रनौत ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं बल्कि अपने बेबाक अंदाज और विवादों से नजदीकी भी उनके चर्चित रहने की एक वजह है. खासकर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर कंगना कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. पहले आदित्य पंचोली, फिर अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ अफेयर को लेकर कंगना विवाद में रहीं. लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब अजय देवगन की दीवानी हो गई थीं.
2/6
![दरअसल फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की शूटिंग के दौरान कंगना और अजय काफी नजदीक आ गए थे. दोनों के बीच रोमांस की खबरें आने लगी थीं. बात इतनी बढ़ गई थी कि अजय ने कंगना को दूसरी फिल्मों के लिए रेफर करना शुरू कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/0a9ddd07719b60a3ebe47e744b4435b7ad1d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की शूटिंग के दौरान कंगना और अजय काफी नजदीक आ गए थे. दोनों के बीच रोमांस की खबरें आने लगी थीं. बात इतनी बढ़ गई थी कि अजय ने कंगना को दूसरी फिल्मों के लिए रेफर करना शुरू कर दिया था.
3/6
![रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रोमांस इस हद तक पहुंच गया था कि दोनों हर वक्त एक दूसरे के करीब रहना चाहते थे. अजय के कहने पर ही कंगना को रास्कल और तेज जैसी फिल्में मिली थीं. कहा जाता है कि तेज को पहले विद्या बालन को ऑफर किया गया था लेकिन अजय के कहने पर इस फिल्म में कंगना को लिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/d45fdd0b4bdcf6da488ec8d2247ec91d6f0d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रोमांस इस हद तक पहुंच गया था कि दोनों हर वक्त एक दूसरे के करीब रहना चाहते थे. अजय के कहने पर ही कंगना को रास्कल और तेज जैसी फिल्में मिली थीं. कहा जाता है कि तेज को पहले विद्या बालन को ऑफर किया गया था लेकिन अजय के कहने पर इस फिल्म में कंगना को लिया गया.
4/6
![हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया कि कंगना अजय के साथ रिलेशनशिप को लेकर बेहद पजेसिव होने लगी थीं. वो कई बार अजय के सामने इमोशनल हो जाती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/ceb8c82197ff41c7a885c0d46834b62f242e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया कि कंगना अजय के साथ रिलेशनशिप को लेकर बेहद पजेसिव होने लगी थीं. वो कई बार अजय के सामने इमोशनल हो जाती थीं.
5/6
![उधर इस अफेयर की खबरें अजय की पत्नी काजोल तक भी पहुंचने लगी थीं. बाद में कंगना की पजेसिवनेस को देखते हुए अजय ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया और आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/d88ae7ffe507efefdeb8b00ee3b6cfc4bba51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उधर इस अफेयर की खबरें अजय की पत्नी काजोल तक भी पहुंचने लगी थीं. बाद में कंगना की पजेसिवनेस को देखते हुए अजय ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया और आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया.
6/6
![अजय के साथ अपने अफेयर को लेकर बाद में कंगना ने अफसोस जाहिर किया था. एक बातचीत के दौरान कंगना ने कहा था कि मैंने एक शादीशुदा आदमी के साथ इन्वोल्व होकर गलती कर दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/c98cf447ffc34f75c783e3b853e39a3162fa3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय के साथ अपने अफेयर को लेकर बाद में कंगना ने अफसोस जाहिर किया था. एक बातचीत के दौरान कंगना ने कहा था कि मैंने एक शादीशुदा आदमी के साथ इन्वोल्व होकर गलती कर दी थी.
Published at : 05 Jul 2023 07:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion