'कांतारा' से लेकर 'दृश्यम 2' तक, इन कम बजट की फिल्मों ने की बंपर कलेक्शन कर कमाया मोटा मुनाफा
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज हुई और फ्लॉप हुई. वहीं कम बजट की कई फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. इस लिस्ट में हम आपके लिए साल 2022 की कम बजट की उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने इस साल ताबड़तोड़ कमाई कर सबको हैरानी में डाल दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ स्टार कार्ती की फिल्म 'सरदार' ने इस साल अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया. 20-40 करोड़ के बजट के बीच बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
30 करोड़ के बजट में बनी साउथ सुपरस्टार धनुष की 'थिरुचित्रम्बलम' ने 110 करोड़ की शानदार कमाई की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की 'दृश्यम 2' इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म बन गई है. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ से ज्यादा कमा डाले हैं.
फिल्म '777 चार्ली' को इस साल काफी पसंद किया गया. साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी की ये फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी और 150 करोड़ कमा कर मोटे मुनाफे में भी रही.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिंदी हिट मूवी में से एक. मजह 15-20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' का बजट करीब 15-16 करोड़ के बीच में रहा, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'कांतारा' महज 16 करोड़ रुपये में बनी. इस फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -