एक्सप्लोरर
ED Sheeran के लिए कपिल शर्मा ने होस्ट की ग्रैंड पार्टी, रकुल-जैकी से मुनव्वर तक, तमाम सितारों से महफिल की बढ़ाई रौनक
Kapil Sharma Party Pics: ब्रिटिश म्यूजिशियन एड शिरीन 16 मार्च को इंडिया में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बीती रात एड शीरन के सम्मान में एक स्टार-स्टडेड पार्टी होस्ट की

फेमस इंग्लिश सिंगर और कंपोजर एड शिरीन अपनी भारत यात्रा को खूब एंजॉय कर रहे हैं. एड शिरीन के सम्मान में सेलेब्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने ब्रिटिश सिंगर का वेलकम किया था वहीं अब कपिल शर्मा ने भी विदेशी मेहमान के नाम एक शाम रखी थी.
1/11

एड शिरीन के लिए रखी गई पार्टी में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग शानदार अंदाज में पहुंचे थे.
2/11

होस्ट कपिल ने इस दौरान व्हाइट ब्लेजर के साथ ब्लैक शर्ट और पैंट कैरी की थी. वहीं उनकी वाइफ गिन्नी ऑल ब्लैक लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
3/11

कपिल की सितारों से सजी पार्टी में न्यूली वेड रकुल और जैकी भी पहुंचे थे. इस दौरान रकुल ने ऑरेंज कलर की शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स पेयर किए थे. वहीं जैकी हुडी और ब्लू डेनिम में हैंडसम लग रहे थे.
4/11

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी भी एड शिरीन की वेलकम पार्टी में पहुंचे थे.
5/11

मुनव्वर इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे.
6/11

स्टार स्टेडेड पार्टी में किकू शारदा भी ब्लैक फुल स्लीवस टीशर्ट के साथ प्रिंटेड पैंट में नजर आए.
7/11

वहीं कृष्णा अभिषेक भी कपिल की पार्टी में स्पॉट किए गए. कृष्णा ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर पेयर किया था. उनकी प्रिटेंड जींस काफी अट्रैक्टिव थी.
8/11

कीकू और अभिषेक ने इस दौरान पैप्स संग मस्ती करते हुए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
9/11

वहीं सिंगर अरमान मलिक पार्ट में आशना श्रॉफ संग पहुंचे थे. आशना ने सिंपल को-ऑर्ड सेट पहना था जबकि अपमान प्रिटेड शर्ट में काफी कूल दिख रहे थे.
10/11

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह भी कपिल शर्मा की पार्टी में स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. अर्चना ने ब्लैक कोट पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर की थी और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
11/11

अर्चना पार्टी में अपने बेटे संग पहुंची थीं. इस दौरान मां और बेटे ने पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
Published at : 15 Mar 2024 01:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion