Deol Family Pics: करण देओल के रिसेप्शन में बनठन कर पहुंचीं चाची तान्या, हर तरफ हो रही चर्चा, थ्री पीस सूट में हैंडसम दिखे धर्मेंद्र-सनी
इस पूरी शादी को देओल फैमिली ने बेहद पारिवारिक रखा. 18 जून की शाम शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें दादा धर्मेंद्र इस रिसेप्शन में थ्री पीस पहनकर काफी अच्छे लग रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेटे करण की शादी में सनी भी सूट बूट में काफी अच्छे लग रहे थे. उनके साथ उनके छोटे बेटे राजवीर ने भी भाई करण की तरह ही ब्लैजर-पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर किया था. साथ ही बो-टाई पहन वो काफी हैंडसम लग रहे थे.
वहीं बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के साथ शादी में पहुंचे थे.
तान्या ने फर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिंपल नेकपीस केरी किया हुआ था. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं इस रिसेप्शन की रौनक करण-दृशा इस दिन बेहद खास लग रहे थे.
देओल परिवार की बात हो और अभय उसका हिस्सा ना बनें, ऐसा कैसे हो सकता है.
इस पूरी शादी में अभय ने अपने परिवार को प्रायोरिटी पर रखा और शादी के हर फंक्शन में शामिल हुए. रिसेप्शन में अभय रॉय ब्लू कुर्ता पायजामा के साथ कोटी पहनकर पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -