Karan Deol Pre Wedding Function: धूमधाम से हुई करण-द्रिशा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी, पापा सनी की महेंदी देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा
करण देओल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की रस्म 15 जून को पूरी की गई है. जिसमें दूल्हे राजा येलो कुर्ता पहने हुए गाड़ी में बैठे हुए नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में करण येलो कुर्ते के साथ आंखों पर चश्मा लगाए काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनके चेहरे पर शादी की खुशी भी झलक रही है.
वहीं दूल्हे के पापा सनी देओल को भी इस दौरान उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. जो काफी ज्यादा खुश नजर आए.
इस दौरान सनी देओल ने पैपराजी को अपने हाथ में लगी मेहंदी भी दिखाई. जिसमें उन्होंने सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह बनवाकर एक मिसाल दी है.
इस तस्वीर में आप करण की हल्दी के लिए की गई डेकोरेशन देख सकते हैं. जो पूरी तरह से येलो थीम पर सजाई गई है.
इसके अलावा घर के अंदर की एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें सनी देओल किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शादी के लिए सभी के कॉस्ट्यूम भी डिजाइन हो चुके है. जो आज ही करण के घर पहुंचे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -