जब करण देओल को भुगतना पड़ा था सनी देओल के बेटे होने का खामियाजा, कुछ लड़कों ने जमकर की थी पिटाई
देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी सिनेमा में एक्टिव हो चुकी है. धर्मेंद्र के बाद उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी के अलावा भतीजे अभय देओल अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं. तो उधर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल अच्छा खासा काम फिल्मों में कर चुकी हैं. वहीं अब धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर रख चुके हैं. हालांकि करण की पहली फिल्म पल पल दिल के पास कुछ खास नहीं कर सकी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में लगातार बहस चलती रहती है लेकिन स्टारकिड्स की चमक दमक भरी लाइफ के इतर उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ता है. इसकी एक झलक करण देओल की बातों में दिखती है. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया था कि उन्हें सनी देओल जैसे स्टार एक्टर का बेटा होने की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा था.
करण देओल ने बताया कि एक बार स्कूल में जब मैं फर्स्ट क्लास में पढ़ता था तब मुझे याद है कि अपने क्लासमेट्स के कई तानों का सामना करना पड़ता था. करण ने बताया कि एक बार स्कूल की स्पोर्ट्स मीट के दौरान कुछ बच्चे आए और मुझे धक्का देकर गिरा दिया. उन बच्चों ने मेरा मजाक उड़ाया कि तुम सनी देओल के बेटे हो. तुम तो ठीक से लड़ भी नहीं सकते.
वहीं करण ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार मैं क्लास में अपना एक असाइनमेंट ठीक से नहीं कर पाया था. क्लास टीचर ने मुझे पूरी क्लास के सामने डांटा और कहा कि तुम सिर्फ अपने पिता के पैसे उड़ाने के ही काबिल हो. तुम जीवन में और कुछ नहीं कर सकते.
वहीं करण देओल ने बताया कि इस सबके बीच उन्हें सबसे ज्यादा हिम्मत और मदद अपनी मां से मिली. उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे हालात का सामना करते हुए आगे बढ़ते ही जाना है. और इसी की बदौलत आज मैं आप सबके बीच आगे बढ़ रहा हूं.
करण देओल के करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी. इसके बाद उनकी फिल्म वेल्ले भी कुछ खास नहीं कर सकी. वहीं उनके नए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही अपने-2 में नजर आने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -