Karan Johar Birthday Venue Pics: किसी फिल्म के सेट से कम नहीं था करण जौहर का बर्थडे वेन्यू, देखें इनसाइड फोटोज
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) 25 मई 2022 को 50 साल के हो गए. इस खास मौके पर उन्होंने ग्रैंड पार्टी रखी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पार्टी में कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे, जिनमें करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर प्रीति जिंटा तक का नाम शामिल है.
करण जौहर ने पार्टी का आयोजन यशराज स्टू़डियो में किया था.
ये कहना गलत नहीं होगा कि, करण जौहर एक उम्दा पार्टी होस्ट हैं, जो उनके बर्थडे बैश ने साफ जाहिर कर दी.
करण जौहर का वेन्यू किसी फिल्म के सेट या फिर अवॉर्ड फंक्शन से कम नहीं लग रहा था.
करण जौहर के बर्थडे वेन्यू की इनसाइड फोटोज में ग्लैमर साफ दिखाई दे रहा है.
करण जौहर ने न केवल पार्टी को क्लासी थीम दिया, बल्कि इसे एडवेंचरस भी बनाया.
रेड और ब्लैक थीम पर हुई सजावट ने करण जौहर के बर्थडे बैश को और जगमगा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -