एक्सप्लोरर
करण जौहर ने बच्चों की बर्थडे पार्टी पर रखी शानदार थीम, बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज हुए शामिल
Karan Johar Kids Birthday Theme: निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश के बर्थडे की शानदार पार्टी मुंबई में रखी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज अपनी फैमिली के साथ पहुंचे.
![Karan Johar Kids Birthday Theme: निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश के बर्थडे की शानदार पार्टी मुंबई में रखी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज अपनी फैमिली के साथ पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/8bc1b25b476b4d63677e117d7a647b791706977270783950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर ने रखी बच्चों की बर्थडे पार्टी
1/8
![बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 3 फरवरी को अपने बच्चों यश जौहर और रूही जौहर के बर्थडे की शानदार पार्टी दी. रुही और यश अब 6 साल के हो गए हैं और करण अक्सर उनकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 3 फरवरी को अपने बच्चों यश जौहर और रूही जौहर के बर्थडे की शानदार पार्टी दी. रुही और यश अब 6 साल के हो गए हैं और करण अक्सर उनकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
2/8
![इस पार्टी में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान, वाइफ गौरी खान और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी गए. करण जौहर के खास दोस्तों में गौरी खान और महीप कपूर का नाम भी शामिल हैं. वे अक्सर पार्टी करते नजर आ जाते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस पार्टी में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान, वाइफ गौरी खान और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी गए. करण जौहर के खास दोस्तों में गौरी खान और महीप कपूर का नाम भी शामिल हैं. वे अक्सर पार्टी करते नजर आ जाते हैं.
3/8
![बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची. उनके बेटे वियान और बेटी समीशा काफी खुश नजर आ रहे हैं. पार्टी से बाहर आते ही उन्हें पैप्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. शिल्पा शेट्टी हाल ही में 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आईं जिसमें उनका कमाल का एक्शन सीन रहा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची. उनके बेटे वियान और बेटी समीशा काफी खुश नजर आ रहे हैं. पार्टी से बाहर आते ही उन्हें पैप्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. शिल्पा शेट्टी हाल ही में 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आईं जिसमें उनका कमाल का एक्शन सीन रहा.
4/8
![पार्टी की शुरुआत में करण जौहर पहुंचे जहां उन्होंने पैप्स को अलग-अलग पोज भी दिए. करण जौहर ने मीडिया को पोज देने के बाद बाकी सेलेब्स पर भी ध्यान दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पार्टी की शुरुआत में करण जौहर पहुंचे जहां उन्होंने पैप्स को अलग-अलग पोज भी दिए. करण जौहर ने मीडिया को पोज देने के बाद बाकी सेलेब्स पर भी ध्यान दिया.
5/8
![करण जौहर की पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. उनका अलग अंदाज पैप्स के सामने आए और बेहतरीन पोज भी दिया. करण जौहर के खास दोस्तों में रितेश और जेनेलिया भी शामिल हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण जौहर की पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. उनका अलग अंदाज पैप्स के सामने आए और बेहतरीन पोज भी दिया. करण जौहर के खास दोस्तों में रितेश और जेनेलिया भी शामिल हैं.
6/8
![करण जौहर की खास दोस्त रानी मुखर्जी पार्टी में अकेले नजर आईं. हालांकि पैप्स ने उनसे उनकी बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराकर कुछ नहीं बोला. रानी इस फॉर्मल ड्रेस में काफी अच्छी नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण जौहर की खास दोस्त रानी मुखर्जी पार्टी में अकेले नजर आईं. हालांकि पैप्स ने उनसे उनकी बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराकर कुछ नहीं बोला. रानी इस फॉर्मल ड्रेस में काफी अच्छी नजर आ रही हैं.
7/8
![करण जौहर के बच्चों की पार्टी हो और करीना कपूर के बच्चे ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता. इस पार्टी में तैमूर अली खान तो नजर नहीं आए लेकिन करीना के छोटे बेटे जेह अपनी नैनी के साथ दिखाई दिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण जौहर के बच्चों की पार्टी हो और करीना कपूर के बच्चे ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता. इस पार्टी में तैमूर अली खान तो नजर नहीं आए लेकिन करीना के छोटे बेटे जेह अपनी नैनी के साथ दिखाई दिए.
8/8
![करण जौहर की इस पार्टी में आयुष्मान खुराना अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप और बेटी वरुष्का के साथ पहुंचे. उन्होंने पैप्स को पोज भी दिया और पार्टी में शामिल होने चले गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण जौहर की इस पार्टी में आयुष्मान खुराना अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप और बेटी वरुष्का के साथ पहुंचे. उन्होंने पैप्स को पोज भी दिया और पार्टी में शामिल होने चले गए.
Published at : 03 Feb 2024 10:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)