Karan Johar At Jaisalmer Airport: कियारा-सिद्धार्थ की शादी के बाद मुंबई के लिए निकले करण जौहर, गले पर बैंडेज लगा देख फैंस हुए हैरान
करण जौहर अपने दो खास दोस्तों, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी अटेंड कर के जैसलमेर से निकल गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण जौहर खासतौर पर सिद्धार्थ - कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे थे.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में करण सबसे पहले थे. करण 5 फरवरी को शादी के वेन्यू के लिए रवाना हो गए थे.
अब करण जैसलमेर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान करण को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
करण जौहर ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया था.
अपनी पोस्ट में करण ने न्यूलीवेड कपल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो पहले ही जानते थे कि इन दोनों की राहें एक दूसरे संग जरूर जुड़ेंगी.
लुक की बात करें तो करण जौहर इस दौरान एक ओवरसाइज़्ड ब्लैक Balenciaga शर्ट पहने नजर आए. जिसके साथ उन्होंने ग्रे डेनिम जैकेट पहन रखी थी.
उन्होंने इसे ग्रे और ब्लैक बैगी जींस के साथ पेयर किया और सनग्लासेस पहने नजर आए. केजेओ ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ कैजुअल एयरपोर्ट लुक को पूरा किया. इस दौरान एक और चीज ने फैंस का ध्यान खींचा, वो थी करण के गले पर लगी बैंडेज.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -