SOTY 10 Years: आलिया, सिद्धार्थ और वरुण संग करण जौहर ने शेयर की ऐसी यादें, देखकर आप भी 10 साल पीछे चले जाएंगे
साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं. जहां एक तरफ आलिया और वरुण ने अपनी जिंदगी में शादी तक का सफर तय कर लिया है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी धीरे-धीरे इसकी तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं फिल्म के 10 साल पूरे होने पर निर्देशक करण जौहर भावुक नजर आए और कई यादगार तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अलग-अलग कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वरुण, आलिया और सिद्धार्थ के साथ करण जौहर की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.
इन्हें शेयर करते हुए करण ने लिखा है, 'मेरे हर साल के स्टूडेंट्स! इनकी फिल्म जर्नी पर मुझे गर्व है. ये कोई राज(आई) नहीं कि इन्होंने अपने एबीसीडी के क्राफ्ट में महारथ हासिल की है और अच्छाई व टैलेंट के मामले में एक शेरशाह के रूप में उभरे हैं. लव यू'.
बताते चलें कि फिल्म राजी, एबीसीडी और शेरशाह... आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की हिट फिल्में हैं, जिनका करण जौहर ने अनोखे अंदाज में जिक्र किया है.
इस बात से करण जौहर बेहद खुश भी होते हैं कि उनके तीनों स्टूडेंट आज बॉलीवुड के चहेते चहरे बन गए हैं.
इससे पहले एक पोस्ट में करण ने फिल्म की कुछ झलकियों के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तीनो कलाकारों को वह अपने बच्चे का दर्जा दर्जा देते नजर आए थे.
बताते चलें कि, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें करण जौहर ने किसी सुपरस्टार के बजाए नए चेहरों को मौका दिया था. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -