एक्सप्लोरर
Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने शेयर कीं फिल्म से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें, रणबीर कपूर के बारे में भी वो कह दिया जो कभी नहीं कहा था
Karan Johar Shared Throwback Pics: करण जौहर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर हैं. करण ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के शूटिंग को याद कर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
![Karan Johar Shared Throwback Pics: करण जौहर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर हैं. करण ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के शूटिंग को याद कर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/522e8e4559e8eed84f0f59380231a4a91715350983758895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर ने फिल्म की रिलीज के 8 साल बाद इसे फिर से याद किया है. शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरों को शेयर फिल्म मेकर एक बेहद प्यार भरा नोट भी लिखा है.
1/8
![करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान की तमाम तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/14f7f82cd0445f49432aebd7d9a1eb376dba1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान की तमाम तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया है.
2/8
![करण जौहर की ये फिल्म 2016 में 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/6346bd3737e19916852cd4ae1d306218c800f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर की ये फिल्म 2016 में 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था.
3/8
![अब फिल्म मेकर ने अपनी इस फिल्म की खासियत को बताया है. साथ ही ये भी शेयर किया है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/d2f98c343803fd28c00c85ae814adcd2976c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब फिल्म मेकर ने अपनी इस फिल्म की खासियत को बताया है. साथ ही ये भी शेयर किया है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है.
4/8
![करण ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ऐ दिल है मुश्किल फिल्म मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगी. इस फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस मेरे लिए अब तक के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/fdec44c6297c2eae21868d67762d98a7cba46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ऐ दिल है मुश्किल फिल्म मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगी. इस फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस मेरे लिए अब तक के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक रहा है.
5/8
![करण ने आगे फिल्म के स्टारकास्ट यानी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की भी तारीफ की. फिल्म मेकर ने लिखा कि- इस फिल्म से मुझे रणबीर को जानने का मौका मिला. उसने कभी भी अपने होमवर्क और मेहनत को किसी के सामने शोऑफ नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/ff87687c83c872d7d697066189caaf061d0e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने आगे फिल्म के स्टारकास्ट यानी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की भी तारीफ की. फिल्म मेकर ने लिखा कि- इस फिल्म से मुझे रणबीर को जानने का मौका मिला. उसने कभी भी अपने होमवर्क और मेहनत को किसी के सामने शोऑफ नहीं किया.
6/8
![रणबीर और अनुष्का ने अपने किरदारों को बहुत भी बखूबी से निभाया. अनुष्का बहुत साफ दिल की हैं. उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/db2f80648904d0086776b645c20c1fee0ce55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर और अनुष्का ने अपने किरदारों को बहुत भी बखूबी से निभाया. अनुष्का बहुत साफ दिल की हैं. उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया.
7/8
![करण ने लिखा कि वो हमेशा से ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहते हैं. ये मौका उन्हें इस फिल्म के जरिए मिला. करण ने लिखा- ऐश्वर्या ने सबा के किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा. मैं एक बड़ी सी स्माइल के साथ फिल्म की शूटिंग को याद करता हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/a38404b166a0f20a95b8bcec04faab3afb175.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने लिखा कि वो हमेशा से ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहते हैं. ये मौका उन्हें इस फिल्म के जरिए मिला. करण ने लिखा- ऐश्वर्या ने सबा के किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा. मैं एक बड़ी सी स्माइल के साथ फिल्म की शूटिंग को याद करता हूं.
8/8
![करण ने आगे फिल्म के म्यूजिक की भी तारीफ की है. साथ ही अपने नोट को खत्म करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा- फिल्म इस फिल्म के जिक्र का जुबान पर स्वाद रखना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/3afa8f415bc6c01ff05a517fcc33bd00d971a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने आगे फिल्म के म्यूजिक की भी तारीफ की है. साथ ही अपने नोट को खत्म करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा- फिल्म इस फिल्म के जिक्र का जुबान पर स्वाद रखना
Published at : 10 May 2024 08:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)