Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani के सेट से करण जौहर ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, बोले - 'अलविदा कहना आसान नहीं था'
करण जौहर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें धर्मेंद्र, रणवीर और आलिया से लेकर फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि, ‘एक फिल्म का निर्देशन किए हुए मुझे 7 साल हो चुके हैं…मैंने एक फिल्म शुरू की थी, जिसे कुछ कारणों से मुझे बीच में ही रोकना पड़ा और फिर #rockyaurranikipremkahani का आइडिया आया और कुछ मेरा पिता ने एक बार मुझे इसके बारे में बताया था और फिर मेरे सैनिकों ने मेरी 7वीं फीचर के साथ वो सब कुछ बनाने में मेरी मदद की जो मैं चाहता था.’’
करण ने आगे लिखा कि, ‘’मुझे सबसे अच्छी टीम का आशीर्वाद मिला..एक टीम इतनी प्यार से भरी हुई थी कि उन्हें अलविदा कहना आसान नहीं था...दिग्गजों से लेकर दोस्तों तक...पहली बार के अभिनेताओं से लेकर स्थापित उस्तादों तक.. धन्यावद कहता हूं.
करण ने आखिर में लिखा कि, ‘’हमने आखिरकार कल रात इसे पूरा कर लिया है...28 जुलाई 2023 को आप सभी के साथ अपने प्यार, परिवार, मौज-मस्ती और मेहनत को शेयर करने का और इंतजार नहीं कर सकते..’
इस तस्वीर में करण, रणवीर सिंह और धर्मेंद्र तीनों एकसाथ फिल्म के सीन देखते हुए नजर आ रहे हैं. तीनो के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है.
वहीं एक तस्वीर में करण बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ कुछ सीन समझते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ पूरी टीम फिल्म के लिए पूजा कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -