Kubbra Sait के बर्थडे बैश में हाथों में हाथ डालकर पहुंचे लवबर्ड करण-तेजस्वी, बर्थडे गर्ल के साथ काटा केक
कुब्रा सैत ने अपने खास दोस्तों के लिए बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी थी. जिसमें वो काफी खूबसूरत लुक में दिखीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुब्रा सैत की इस बर्थडे पार्टी में टीवी के लवबर्ड करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी पहुंचे. ऑल ब्लैक लुक में जहां करण काफी हैंडमस लग रहे थे. वहीं तेजस्वी भी डीपनेक क्रॉप टॉप में गजब ढा रही थीं.
बात करें बर्थडे गर्ल की तो अपने बर्थडे बैश में कुब्रा एक ब्लू शेड की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपना लुक, सेटल मेकअप, बालों में बन और पिंक हील के साथ पूरा किया था.
वहीं पार्टी में जाने से पहले कुब्रा ने पैपराजी के साथ अपने बर्थडे का केक कट किया. इस दौरान उनके साथ करण औऱ तेजस्वी भी मौजूद रहे.
करण तेजस्वी के अलावा कुब्रा की पार्टी मस्ती करने के लिए फेमस एक्टर अली फजल भी पहुंचे थे. जो इस दौरान काफी सिंपल लुक में दिखे.
इसके अलावा कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन वाइफ और एक्ट्रेस सुमोनी चक्रवर्ती भी इस पार्टी में पहुंची. जो येलो शॉर्ट ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
इस पार्टी में एक्ट्रेस हरलीन सेठी भी काफी ग्लैमरस लुक में पहुंची. उन्होंने ऑफ शोल्डर बॉडीफिट ड्रेस पहनी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -