Birthday Special: टीवी से मिला फेम...लेकिन फिल्मों में नहीं चला सिक्का, आज टॉप एक्ट्रेस संग शादी कर बिता रहा लग्जरी लाइफ, पहचाना ?
आज हम भी आपको एक ऐसे ही एक एक्टर से रूबरू करवा रहे हैं. जिसने टीवी के जरिए दौलत और शोहरत हासिल किया लेकिन जब सिल्वर स्क्रीन का रुख किया तो सिर्फ नाकामी ही हासिल हुई. बात कर रहे हैं एक्टर करण सिंह ग्रोवर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2004 में टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग की बदौलत घर घर में पहचान बनाई. लेकिन बड़े पर्दे पर वो जादू नहीं चल सका.
'कितनी मस्त है जिंदगी' और कसौटी जिंदगी की के अलावा कुबूल है जैसे सीरियल्स में अपने किरदारों से करण सिंह ग्रोवर ने फैन्स को लुभाया. करण सिंह ग्रोवर ने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. झलक दिखला जा-3 और खतरों के खिलाड़ी-3 में भी करण सिंह ग्रोवर ने हिस्सा लिया.
साल 2008 में फिल्म भ्रम के जरिए बड़े पर्दे पर करण सिंह ग्रोवर ने एंट्री ली लेकिन फिल्म आई और बस चली गई. इसके बाद फिल्म आईएम 24 और साल 2015 में हेट स्टोरी में करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार निभाते दिखाई दिए. हालांकि करण की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी खास नहीं कर पाई.
अब करण सिंह ग्रोवर फिल्म फाइटर में स्क्वॉड्रन लीडर सरताज सिंह गिल के किरदार में दिखाई दिए. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म में करण के काम को काफी सराहा भी गया है.
250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार फिल्म फाइटर रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म अपनी कमाई में लागत का पूरा पैसा नहीं निकाल पाई है लेकिन इसे हिट फिल्मों की श्रेणी में रखा जा रहा है. फिल्म ने पिछले 28 दिनों में करीब 210 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिर एक्टर की लाइफ में बिपाशा बसु की एंट्री हुई. जब दोनों की मुलाकात हुई तो बिपाशा इंडस्ट्री टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थी. लेकिन करण से शादी कर उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
आज ये स्टारकपल एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. इस शादी में करण काफी खुश है. अक्सर वो बिपाशा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -