सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं Bipasha Basu के पति की दूसरी पत्नी Jennifer Winget, तस्वीरों से ही धड़का देती हैं दिल
साल 2016 में बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन बिपाशा से पहले करण की दो और शादियां हो चुकी हैं जो नाकाम रहीं. पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई तो दूसरी शादी जेनिफर विगेंट से. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेनिफर ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली कसौटी जिंदगी की सीरियल से जिसमें उन्होंने मिस्टर बजाज की बेटी स्नेहा बजाज का रोल प्ले किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस एक मौके ने उनकी किस्मत बदल दी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आलम ये है कि आज भी जेनिफर को स्क्रीन पर देखकर अच्छे अच्छों की सांसे अटक जाती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अब इसमें लोग भी क्या करें जेनिफर की अदाएं ही ऐसी हैं कि उन्हें देख दिल मचल ही जाता है और वो तस्वीरों से ही लोगों के दिल धड़का देती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
टीवी इंडस्ट्री में जेनिफर विगेंट को सालों हो चुके हैं लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी जेनिफर पॉपुलर और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और आज के युवाओं की क्रश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
हाल ही में माया का किरदार निभाकर वो और भी छा गई हैं. और अपने स्टारडम को खूब इन्जॉय कर रही हैं. करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद जेनिफर अभी तक सिंगल हैं और जिंदगी को खुलकर जीती हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -