‘जब वी मेट’ के मेकर्स को करीना ने कर दिया था इनकार, इस शख्स ने मनाया तो तब बनी ये बंपर हिट फिल्म
अक्टूबर 2007 में रिलीज हुई ‘जब वी मेट’ डायरेक्टर इम्तियाज अली की दूसरी ही फिल्म थी. हालांकि कई लोगों को लगा था कि इस फिल्म में उतना दम नहीं है लेकिन रिलीज के बाद तमाम आशंकाओं को खत्म करते हुए ये बंपर हिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म के दमदार और दिलचस्प डायलॉग्स, शानदार गाने और हर किरदार की उम्दा एक्टिंग के आज भी फैन्स कायल हैं. फिल्म में शाहिद और करीना की कैमेस्ट्री को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था.
खास बात ये कि जब करीना कपूर को मेकर्स की तरफ से इस फिल्म का ऑफर मिला था तो उन्होंने इसमें काम करने से साफ इनकार कर दिया था. दरअसल करीना कपूर कुछ खास किरदार स्क्रीन पर करना चाहती थीं. इसी हटके किरदार के इंतजार में करीना ने डेढ़ साल लंबा ब्रेक भी ले रखा था.
दरअसल ये डायरेक्टर इम्तियाज अली की महज दूसरी ही फिल्म थी तो करीना कपूर शंका में थीं. हालांकि इससे पहले इम्तियाज की पहली फिल्म ‘सोचा ना था’ को काफी सराहा भी जा चुका था.
करीना ने इस प्रोजेक्ट से इनकार किया तो इसके बाद शाहिद कपूर ने उन्हें काम करने के लिए मनाया था. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने खुद इस बात का जिक्र किया था.
करीना ने बताया कि इम्तियाज ने शाहिद को फोन किया और फिल्म के बारे में बताया. हालांकि हम इम्तियाज को जानते भी नहीं थे. मैंने उनकी पहली फिल्म ‘सोचा ना था’ देखी नहीं थी, मुझे लगता है शायद शाहिद ने ये फिल्म देखी हो. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फिल्म इतनी बड़ी आइकॉनिक बन जाएगी.
दरअसल इस दौर में शाहिद और करीना काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी को लेकर शाहिद ने करीना को साथ फिल्म में काम करने के लिए मनाया था. हालांकि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना के बीच दूरियां पनपी थीं और दोनों बाद में अलग हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -