किसी ने पहना लाखों का गरारा, तो किसी ने लहंगे में ढाया कहर! बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी शादी के लिए चुने महंगे आउटफिट
कैटरीना कैफ ने शादी के लिए प्योर इंडियन ब्राइडल लुक कैरी किया था. वे सब्यासाची का रेड लहंगा, जिसपर जरदोजी की इंब्रॉयड्री और मटका सिल्क का वर्क था, पहने नजर आई थी. इस लहंगे की कीमत 17 लाख थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा आडवाणी का वेडिंग लहंगा भी काफी चर्चा में रहा था. मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ सॉफ्ट रोज कलर का ये लहंगा काफी खूबसूरत और कीमती थी. इस लहंगे में स्वरवॉसकी ब्रांड के असली हीरे जड़े हुए थे और इसकी कीमत लाखों में थी.
आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर ब्राइडल लहंगे का ट्रेंड ब्रेक किया और अपने डी-डे के लिए सब्यासाची की आईवरी ऑरगैंजा साड़ी चुनी. एक्ट्रेस की इस ब्राइडल साड़ी की कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है.
दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह संग शादी की थी. कपल की वेडिंग पिक्स खूब वायरल हुई थीं. दीपिका ने अपनी शादी पर साब्यासाची का खूबसूरत लाल लहंगा पहना था. जिसके दुपट्टे पर 'सदा सौभाग्यवती भव:' की इब्रॉयड्री थी. इस लहंगे की कीमत 12 लाख थी.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ पहले भारतीय रीति-रिवाज से शादी की थी और बाद में क्रिश्चियन ट्रेडिशन से शादी की. भारतीय रीति-रिवाज से की गई शादी के लिए एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत लाल रंग का लहंगा चुना था. साब्यासाची के इस लहंगे की कीमत 18 लाख बताई जाती है.
ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. अपनी शादी के लिए एक्ट्रेस ने नीता लूल्ला की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर असली सोने के धागों का वर्क था जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जाती है.
अनुष्का शर्मा ने इटली में विराट कोहली संग शादी रचाई थी.एक्ट्रेस का वेडिंग लहंगा काफी सुर्खियों में रहा. सब्यासाची का डिजाइन किए हुए इस पेस्टल पिंक लहंगे की कीमत 30 लाख रुपए है.
करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई थी. शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सास शर्मिला टैगोर की शादी के गरारे को रिक्रिएट किया था. बरगंडी कलर के गरारे के साथ एक्ट्रेस ने मरून कलर का दुपट्टा पेयर किया था. इस आउटफिट की कीमत तब 50 लाख रुपए थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -