Kareena Kapoor के Tote Bag की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इतने लाख में आप कर लेंगे मालदीव का टूर
करीना कपूर का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा खास होता है. हाल ही में करीना वकेशन के लिए गई हैं. एयरपोर्ट पर करीना की जो फोटो क्लिक्स की गईं हैं उनमें करीना ने एक टोटे बैग कैरी किया है. इस डायर बैग की कीमत आपको हैरान कर देगी. यह बैग करीब दो लाख रुपए का है. इतनी कीमत पर दो लोग मालदीव तक का टिकट करा सकते हैं. करीना के अलावा सैफ अली खान व उनके बच्चे तैमूर और जहांगीर भी एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश लुक में दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना के इस टोटे बैग की कीमत करीब दो लाख रुपए है. डायर कंपनी का यह ब्लैक एंड व्हाइट बैग करीना के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है.
करीना के साथ ही सैफ भी एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश अवतार में दिखें. उन्होंने ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट का कांबिनेशन पहना था.
करीना ने डेनिम ऑन डेनिम अवतार लिया था और अपर और बॉटम दोनों के लिए ही डेनिम सेलेक्ट किया था. इस लुक के साथ डायर का बैग काफी जंच रहा था.
डायर ब्रांड काफी महंगा ब्रांड है और सेलिब्रेटी अक्सर इसके बैग लिए दिख जाते हैं.
सैफ और करीना के अलावा मीडिया की निगाहें तैमूर और जहांगीर पर टिकी थी. दोनों के क्यूटनेस के साथ ही उनकी ड्रेसिंग भी काफी अट्रैक्टिव थी.
जिस कीमत का करीना का बैग है उतनी कीमत में दो लोगों की मालदीव की फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती हैं.
करीना के कपड़े हों या स्टाइल वे हर मामले में खास हैं. वे जो एक्सेसरीज कैरी करती हैं उनसे करीना का स्टाइल स्टेटमेंट और बढ़ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -