Malaika Arora से Kareena Kapoor तक, इन हसीनाओं ने ब्लैक साड़ी में दिखाया क्लासी लुक, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें
माधुरी दीक्षित – ‘धक-धक’ माधुरी दीक्षित पर आज भी करोड़ों लोग जान छिड़कते हैं. माधुरी इस ब्लैक साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने एम्ब्रॉएडर्ड केप जैकेट और क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट वाली ब्राउन बेल्ट के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपना लुक ड्रॉप इयररिंग्स और रिंग्स के साथ पूरा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमलाइका अरोड़ा – मलाइका बी-टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक है. मलाइका भी एक बार इस ब्लैक साड़ी में नजर आई थीं. जिसे उन्होंने सेक्विन और शीयर लॉन्ग-स्लीव और क्लोज-नेक ब्लाउज के साथ पहना था. उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था. साड़ी के साथ बेल्ट, झुमके और अंगूठी ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए है.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण भी साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं. इस ब्लैक साड़ी को दीपिका ने गोल्ड सेक्विन ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया था. एक्ट्रेस की तस्वीर से आप अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे.
मानुषी छिल्लर – बॉलीवुड एक्ट्रेस यूं तो हर लुक में कमाल लगती हैं लेकिन ब्लैक साड़ी उनकी खूबसूरती और भी बढ़ा देती हैं. एक बार वो अर्पिता मेहता शीयर ब्लैक रफ़ल साड़ी और ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ में नजर आई थीं. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं.
करीना कपूर खान – साल 2018 में करीना ने एक फैशन शो के दौरान ब्लैक रफ़ल साड़ी पहनी थी. जिसमें वो काफी ज्यादा हसीन लगी थीं. साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. करीना के इस लुक से कोई भी निगाहें नहीं हटा पाया था.
कृति सेनन – ‘भेड़िया’ स्टार कृति सेनन भी ब्लैक साड़ी में अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं. कृति ने इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. उन्होंने लाइट मेकअप और कर्ली बालों से अपना लुक पूरा किया था.
मौनी रॉय - टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर साड़ी में नजर आती हैं. लेकिन ब्लैक साड़ी उनकी खूबसूरती और बढ़ा देती हैं. इस गोल्डन ब्लैक साड़ी में मौनी कमाल लग रही हैं. उन्होंने बालों में बन और गोल्डन झूमकों से अपना लुक पूरा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -