एक्सप्लोरर
जब Priyanka Chopra की तारीफ कर रही थीं करीना कपूर, बीच में सोनम कपूर ने की थी दखलअंदाजी तो बेबो ने मुंह पर दिया करारा जवाब!
Kareena Kapoor Khan Praise Priyanka Chopra: करीना कपूर खान ने एक बार प्रियंका चोपड़ा की दिल खोलकर तारीफें की थीं. सामने सोनम कपूर बैठी हुई थीं. ऐसे में सोनम भी इस बातचीत में दखल करने लगी थीं.
![Kareena Kapoor Khan Praise Priyanka Chopra: करीना कपूर खान ने एक बार प्रियंका चोपड़ा की दिल खोलकर तारीफें की थीं. सामने सोनम कपूर बैठी हुई थीं. ऐसे में सोनम भी इस बातचीत में दखल करने लगी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/85c9a98c6d374e3257472c6f7e8b251f1693566803536711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर
1/10
![करीना कपूर को पहले भी प्रियंका की तारीफ करते सुना गया है, ऐसे ही एक बार जब करण के कॉफी विद करण शो पर करीना सोनम कपूर के साथ पहुंची थीं तब भी करीना ने प्रियंका की तारीफों के पुल बांध दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b94ada.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर को पहले भी प्रियंका की तारीफ करते सुना गया है, ऐसे ही एक बार जब करण के कॉफी विद करण शो पर करीना सोनम कपूर के साथ पहुंची थीं तब भी करीना ने प्रियंका की तारीफों के पुल बांध दिए थे.
2/10
![वहीं सोनम कपूर सुनती ही रह गई थीं. सोनम कपूर को लगा था कि करीना के उन तारीफ भरे शब्दों में कहीं सोनम का भी जिक्र होगा लेकिन इस बीच करीना ने दो टूक जवाब भी दे दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef34005.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सोनम कपूर सुनती ही रह गई थीं. सोनम कपूर को लगा था कि करीना के उन तारीफ भरे शब्दों में कहीं सोनम का भी जिक्र होगा लेकिन इस बीच करीना ने दो टूक जवाब भी दे दिया था.
3/10
![करीना कपूर जब प्रियंका की बात कर रही थीं तब सोनम बाद में खामोश हो गई थीं. दरअसल, करीना से पूछा गया था कि उन्हें दीपिका पसंद हैं या प्रियंका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880079278.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर जब प्रियंका की बात कर रही थीं तब सोनम बाद में खामोश हो गई थीं. दरअसल, करीना से पूछा गया था कि उन्हें दीपिका पसंद हैं या प्रियंका?
4/10
![इस पर करीना ने जवाब दिया था- 'अब दोनों ही हॉलीवुड में है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9c8426.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर करीना ने जवाब दिया था- 'अब दोनों ही हॉलीवुड में है.'
5/10
![इस पर झटाक से सोनम बोल पड़ी थीं- सो एम आई बाय द वे. तब करीना ने जवाब में कहा- अरे पर वो अभी भी एक्टिव हैं ना. फिर हंसते हुए सोनम ने कहा था- हां वो एक्टिव हैं , मैं एक्टिव नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/18e2999891374a475d0687ca9f989d8398278.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर झटाक से सोनम बोल पड़ी थीं- सो एम आई बाय द वे. तब करीना ने जवाब में कहा- अरे पर वो अभी भी एक्टिव हैं ना. फिर हंसते हुए सोनम ने कहा था- हां वो एक्टिव हैं , मैं एक्टिव नहीं.
6/10
![करीना ने तब कहा था वेरी गुड सब हॉलीवुड जा रहे हैं. सोनम इस पर बोली थीं -हमें और काम मिलने वाला है. करीना ने सोनम की बात को अनसुना कर प्रियंका की तारीफें करना शुरू कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf151d9f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना ने तब कहा था वेरी गुड सब हॉलीवुड जा रहे हैं. सोनम इस पर बोली थीं -हमें और काम मिलने वाला है. करीना ने सोनम की बात को अनसुना कर प्रियंका की तारीफें करना शुरू कर दिया था.
7/10
![करीना ने कहा- मुझे लगता है कि प्रियंका में वो डेडिकेशन है. उन्होंने देश के लिए कुछ ऐसा किया है जो वाकई काबिल ए तारीफ है. हर किसी में इतना दम नहीं होता. इतना डेडिकेशन है उनमें. करीने ने कहा था मैं पैशेनेट हूं एक्टिंग के मामले में पर मेरे अंदर ये कम है जो प्रियंका में है..!.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3d5315.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना ने कहा- मुझे लगता है कि प्रियंका में वो डेडिकेशन है. उन्होंने देश के लिए कुछ ऐसा किया है जो वाकई काबिल ए तारीफ है. हर किसी में इतना दम नहीं होता. इतना डेडिकेशन है उनमें. करीने ने कहा था मैं पैशेनेट हूं एक्टिंग के मामले में पर मेरे अंदर ये कम है जो प्रियंका में है..!.
8/10
![फिर सोनम कुछ नहीं बोली थीं, वहीं करीना ने दीपिका के लिए भी कहा था कि हो सकता है कि दीपिका प्रियंका को पीछे छोड़ दें. लेकिन प्रियंका एक्सट्रीमली टैलेंटेड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660f85d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर सोनम कुछ नहीं बोली थीं, वहीं करीना ने दीपिका के लिए भी कहा था कि हो सकता है कि दीपिका प्रियंका को पीछे छोड़ दें. लेकिन प्रियंका एक्सट्रीमली टैलेंटेड हैं.
9/10
![करीना को प्रियंका का बात करने का लहजा बहुत पसंद है, ऐसे में उन्होंने कहा था- प्रियंका के बात करने से ही पता चलता है. जब आप उन्हें बात करते हुए देखो, या उनके इंटरव्यूज देखो तो आप पाओगे कि उन्होंने देश को कितना प्राउड फील कराया है. उनके चेहरे पर वो गर्व दिखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18768a26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना को प्रियंका का बात करने का लहजा बहुत पसंद है, ऐसे में उन्होंने कहा था- प्रियंका के बात करने से ही पता चलता है. जब आप उन्हें बात करते हुए देखो, या उनके इंटरव्यूज देखो तो आप पाओगे कि उन्होंने देश को कितना प्राउड फील कराया है. उनके चेहरे पर वो गर्व दिखता है.
10/10
![बता दें प्रिंयका का अपना स्ट्रगल रहा है, पहले बॉलीवुड में फिर हॉलीवुड में एक्ट्रेस ने अपने कदम अच्छे से जमाए. अब प्रियंका निक जोनस संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579095d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें प्रिंयका का अपना स्ट्रगल रहा है, पहले बॉलीवुड में फिर हॉलीवुड में एक्ट्रेस ने अपने कदम अच्छे से जमाए. अब प्रियंका निक जोनस संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
Published at : 02 Sep 2023 09:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)