Saif Ali Khan Birthday: सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने शेयर कर दी ये अनसीन फोटो, मोनोकनी में दिखीं एक्ट्रेस तो वहीं सिर्फ शॉर्ट्स में दिखे नवाब
फोटो में करीना और सैफ काफी रिलैक्स्ड मूड में दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने अपने सैफू के लिए प्यारा सा फनी सा कैप्शन लिखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने लिखा है, 'उसने वो फोटो चुनी जिसे मैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकती थी...भले ही वह मेरे सामने मुस्कुरा रहा हो...और क्यों नहीं? आज उसका बर्थडे है...तुम हमेशा ऐसे ही रिलैक्स्ड रहो मेरी जान...💖❤️🌈 मेरे अल्टीमेट लवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं...❤️ सच में तुम्हारे जैसा कोई नहीं है... दयालु, उदार, पागल... ठीक है मैं पूरे दिन लिख सकती हूं...अब मुझे केक खाना है.💥💥❤️
करीना कपूर के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड स्टार्स और सैफ-करीने के दोस्तों ने भी कमेंट कर के नवाब को विश किया है. सोनम कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सैफ हम तुमसे प्यार करते हैं...'
सोनम कपूर के अलावा रिया कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, अर्चना पूरण सिंह ने भी करीना के पोस्ट पर कमेंट कर सैफ अली खान को बधाई दी थी.
वैसे ये कहना गलत नहीं होगा सैफ और करीना इंडस्ट्री से सबसे कूल कपल में से एक हैं. सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं जब्कि करीना कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और एक्ट्रेस ही अपनी फैमिली पिक्चर्स इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.
बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो सैफ अली खान आखिरी बार आदिपुरष में नज़र आए थे तो वहीं करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -